- अमृत सरोवर तालाब पर किया गया वृक्षारोपण
*पर्यावरण को हरा भरा बनाना हम सभी का कर्तव्य है
राजगढ़, मिर्जापुर। स्थानीय विकासखंड के ग्राम पंचायत करौदा स्टेडियम हिनौता दरवान अमृत सरोवर व नदीहार गौव आस्य स्थल स्थित अमृत सरोवर तालाब के भीटे पर के नेतृत्व में बुधवार को एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के एक हजार पौधों का पौधारोपण कराया गया। सभी ग्राम आदि लोगों ने छायादार व फलदार पौधे जिसमें जामुन, पीपल, नीम,आम अमरूद, शीशम, इमली, बेलपत्र,पाकर आदि पौधों का पौधारोपण किया गया।साथ ही सभी लोगों ने लगाए गए पौधों के संरक्षण एवं उनकी सुरक्षा की शपथ भी ली। राजगढ़ ब्लाक प्रमुख ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण को हरा-भरा बनाना है, साथ ही मातृ शक्ति की गरिमा को स्थापित करना है। ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह व जिला चिकित्सा अधिकारी मिर्जापुर व खंड विकास अधिकारी राजगढ़ वीरेन्द्र प्रताप वर्मा ने कहा कि पर्यावरण का जिस तरह से संतुलन बिगड़ रहा है उसे देखते हुए बड़े पैमाने पर पौधों पर किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि खुद तो हम सभी पौधे लगाएंगे साथ में समस्त ग्राम पंचायत के लोगों को इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करेंगे। आक्सीजन की मात्रा बढ़ाने और प्रदूषण नियंत्रण करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा। उन्होंने उपस्थित लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। इस दौरान दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों व प्रतिनिधि ने पौधारोपण किया।
राजेंद्र सिंस, संजय सिंस, राजू नेता, संतोष कुशवाहा ,अभय बीओपीआरडी ,जेईआनंद कुशवाह
आदि लोग उपस्थित रह
+ There are no comments
Add yours