जल जीवन मिशन जल गुणवत्ता जल गुणवत्ता-सूचना शिक्षा संचार योजना अंतर्गत राज्य पेयजल स्वछता मिशन ( राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन) द्वारा इन्पैनल्ड सूचीबद्ध एजेंसी -विंग्स लखनऊ, के माध्यम से जनपद मीरजापुर में विकास खण्ड राजगढ़ में जागरूकता कार्यक्रम किया गया

जल जीवन मिशन जल गुणवत्ता जल गुणवत्ता-सूचना शिक्षा संचार योजना अंतर्गत राज्य पेयजल स्वछता मिशन ( राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन) द्वारा इन्पैनल्ड सूचीबद्ध एजेंसी -विंग्स लखनऊ, के माध्यम से जनपद मीरजापुर में विकास खण्ड राजगढ़ में ब्लॉक प्रमुख माननीय श्री गजेंद्र प्रताप सिंह तथा सहायक विकास अधिकारी आई. यस. बी. श्री अजय कुमार सिंह, ए. डी. ओ. यस. टी. श्री संजय कुमार द्वारा राजस्व स्तर ग्राम स्तर पर चल रहे जागरूकता कार्यक्रम जैसे- फील्ड परीक्षण किट , बैक्टएरीओलॉजिकल वाइल की सहायता से एफ. टी.के. यूजर्स महिलाओं के मध्य जल गुणवत्ता परीक्षण जागरूकता कार्यक्रम ,तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से एफ.टी. के.यूजर्स एवं अन्य महिलाओं के मध्य एफ. टी. के.किट यूज़ प्रक्रिया तथा जल जनित बीमारियों के प्रकोप हेतु| ग्राम जनमानस के समक्ष फिल्म प्रदर्शनी वीडियो शो कार्यक्रम, एवं हॉटस्पॉट के रूप में पेयजल आपूर्ति तथा शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल एवं स्वच्छता संबंधी प्रदर्शनी जागरूकता कार्यक्रम, तथा आईसी सामग्री वितरण कार्यक्रम ,तथा सामाजिक मानचित्रण द्वारा सोशल मापिंग कार्यक्रम, को ब्लॉक प्रमुख -श्री गजेंद्र प्रताप सिंह, ने टीम को जागरूक करते हुऎ |सहायक विकास अधिकारी आई. यस. बी.द्वारा हरी झंडी दिखाकर गांव की तरफ रवाना तथा प्रशिक्षक शिवशंकर विंग्स संस्था से पंकज गौड़, रवि, प्रवेश यादव, नवीन कुमार

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours