


स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार, मिर्जापुर में सड़क सुरक्षा चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मीरजापुर में आज दिनांक 20 जनवरी 2026 को सड़क सुरक्षा चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) माधवी शुक्ला ने माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया । प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) माधवी शुक्ला ने सम्बोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा का मुख्य उद्देश्य सड़क उपयोगकर्ताओं (चालकों, यात्रियों, पैदल चलने वालों, साइकिल चालकों) के जीवन और स्वास्थ्य की रक्षा करना है, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके, मौतों और चोटों को कम किया जा सके, और सड़कों पर यातायात का सुचारु व व्यवस्थित प्रवाह सुनिश्चित किया जा सके, जो यातायात नियमों के पालन और जागरूकता से प्राप्त होता है। यह लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाने और सड़क से जुड़े आघात को कम करने का एक प्रयास है। सड़क सुरक्षा के नियम को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं ।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान –खुशी पाण्डेय, द्वितीय स्थान – आंचल पाठक एवं तृतीय स्थान- पायल गुप्ता ने प्राप्त किया। इसी प्रकार क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – नवीन शर्मा एवं शालू सिंह, द्वितीय स्थान-साहिबा बानो एवं तृतीय स्थान – लवकुश विश्वकर्मा एवं अंजलि गुप्ता ने प्राप्त किया।
डॉ अमित कुमार यादव ,डॉ मंजुला शुक्ला तथा डॉ विद्या सिंह ने निर्णायक की भूमिका का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया | रोड सेफ्टी प्रभारी डॉ दीपक कुमार सिंह ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन कर आप अपने साथ दूसरे की जिंदगी को भी सुरक्षित बनाते हैं । कार्यक्रम का संचालन करते हुए सह- संयोजक डॉ चंदन कुमार द्विवेदी ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अपनी और दूसरों की जान बचाने का एक तरीका है एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डॉ अवधेश सिंह यादव ने कहा कि ट्रैफिक सिग्नल, हेलमेट, सीटबेल्ट का पालन करें और गति सीमा में वाहन चलाएं ताकि सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित हो सके और मौतों व चोटों को रोका जा सके |
इस अवसर पर आइक्यूएसी प्रभारी डॉ चंदन साहू, डॉ0 रजनीश, डॉ0 दीप नारायण, डॉ0 अरूणेश कुमार, डॉ0 अरविन्द कुमार, डॉ0 नलिनी सिंह, डॉ0 रीता मिश्रा एवं श्री धर्म चन्द्र के साथ अधिक संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।