
शिवराजपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन।
मिर्जापुर। चुनार तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा शिवराजपुर में विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका आज समापन किया गया। जिसमें क्षेत्र के ई अच्छी टीमों के खिलाड़ी प्रतिभाग किये । आगे आपको बता दें कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि महेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना मैनेजर एवं पत्नी उषा देवी वर्तमान जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 2 नरायनपुर तथा भावी प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 3 नरायनपुर रहे।
वहीं पर आपको बता दे कि आज विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के समापन में क्षेत्र के सैकड़ो क्रिकेट प्रेमी प्रांगण में मौजूद होकर खेल का आनंद उठाते नजर आए। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा जीते हुए टीम के खिलाड़ियों एवं प्रतिद्वंदी टीम के खिलाड़ियों को कप व पुरस्कार देखकर सम्मानित किया गया। विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता शिवराजपुर के आयोजकों द्वारा आए हुए सभी खिलाड़ियों तथा दर्शकों का आभार प्रकट किया गया।