संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट जिओ टीवीTAR TST न्यूज़
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 56 मरीजों को दिया गया पोषण पोटली। चुनार मीरजापुर। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत चुनार तहसील श्रेत्र के नरायनपुर विकासखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को 56 टीबी मरीजों को पोषण पोटली, एवं प्लास्टिक बाल्टी भेंट करते हुए गोद लेने कार्यक्रम चुनार एसडीएम (न्यायिक) संजीव कुमार यादव के उपस्थिति में किया गया।
उपरोक्त आयोजित कार्यक्रम में होप वेलफेयर ट्रस्ट एवं मुकूल माधव फाउंडेशन वाराणसी द्वारा 51 टीबी मरीज तथा चुनार पीएचसी प्रभारी डाक्टर राकेश कुमार पटेल द्वारा 5 टीबी मरीजों को भुना चना, मूंगफली दाना, सत्तू, सोयाबीन, गुड़, बिस्कुट, साबून की पोटली के साथ-साथ प्लास्टिक बाल्टी का वितरण करते हुए उन्हें आगामी पूरे इलाज अवधि तक सहयोग देने हेतु गोद लेने का सराहनीय कार्य किया गया।
मुख्य अतिथि एसडीएम चुनार द्वारा होप वेलफेयर ट्रस्ट के इस मानवीय कार्य की सराहना एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मरीजों से कहा गया कि आप सभी अपने खान-पान पर विशेष ध्यान रखें और नियमित दवा का सेवन करें जिससे कि आप शीघ्र स्वस्थ होकर अपनी जिम्मेदारीयों का पूर्व की भांति अच्छे से निर्वहन कर सकें।चुनार पीएससी प्रभारी डॉक्टर राकेश कुमार पटेल ने ट्रस्ट द्वारा चुनार क्षेत्र में विगत कुछ माह से लगातार किए जा रहे सहयोग की सराहना करते हुए मरीजों को सुझाव दिया कि टीबी के दवा सेवन में एक दिन भी गैप नहीं होनीं चाहिए, उन्होंने कहा कि यह रोग कोई असाध्य रोग नहीं है यदि व्यक्ति अच्छे पोषण युक्त खान-पान वह समय से दवा का सेवन करता है तो जल्द स्वस्थ हो सकता है।क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने लोगों को टीबी के समस्त लक्षणों के साथ साथ सरकारी स्तर से उपलब्ध सभी नि: शुल्क सुविधाओं से परिचित कराते हुए उनसे अपील किए कि आप सभी अपने आसपास किसी भी व्यक्ति को यदि उपरोक्त लक्षणों से प्रभावित पाते हैं तो उन्हें उनके नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर देश एवं अपने हित में भेजने का सराहनीय कार्य करें, जिससे कि हमारा देश प्रधानमंत्री के 2025 तक टीबी मुक्त भारत के सपना को साकार होते देख सके।कार्यक्रम के अंत में होप वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा चुनार क्षेत्र के ग्राम गांगपुर निवासी रेणुका गौतम जो मां बाप को खोने के बाद गरीबी में जी रही प्रतिभाव पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी अपने मजबूत हौसले के दम पर जिले से लेकर कालेज, विश्वविद्यालय, प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर के कई आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर लगातार गोल्ड मेडल हासिल करने वाली बच्ची को 1500 सौ रुपए का पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया गया, साथ ही बच्ची को खेल क्षेत्र में और आगे बढ़ाने में मददगार बने रहने का आश्वासन भी दिया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सर्वेश कुमार, धनेश कुमार, अखिलेश यादव, इफ्तिखार अहमद, मनभावन के साथ-साथ ट्रस्ट के श्यामाकांत सुमन, संदीप गुप्ता, सोनम, जितेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours