संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
शांतिपूर्ण तरीके से सभी ताजिया हुए कर्बला में दफन
जिस रोड से ताजिया निकाला जाएगा उसका निरीक्षण चुनार एसडीएम राजेश वर्मा तथा मड़िहान एसडीम अन्य जिलाधिकारी के द्वारा रास्तों का किया गया निरीक्षण साथ ही साथ सभी आला अधिकारी सभी रास्तों का ज्यजा लेते हुए दिखाई दिए और दरगाह शरीफ में जिस रास्ते से ताजिया जानी थी वहां रुक कर उसका भी निरीक्षण किया
चुनार, मीरजापुर। नगर क्षेत्र के विभिन्न समितियों द्वारा बुधवार को प्रातः मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान या अली या हुसैन के नारों से समूचा नगर गूंज उठा। जुलूस में लाठी डंडे से कई करतब दिखाए गए। कहा जाता है कि हजरत इमाम हुसैन अपने परिवार के साथ कर्बला के मैदान में शहीद हो गए थे लेकिन बातिल के आगे अपने सिर नही झुकाया। इस्लाम को मानने वाले लोग हजरत हुसैन के याद में जुलूस के साथ मैदान-ए-जंग का दृश्य बड़े ही आकर्षक और अनोखे अंदाज में पेश किया। सभी अखाड़ा कमेटियों का मिलन मुहल्ला गंगेश्वरनाथ स्थित प्राइमरी स्कूल के पास हुई। लगभग 2.30 बजे दुलदुल का जुलूस निकाला गया। शाम को कर्बला के प्रतिक स्थल पर पहुँच कर अकिदत के साथ ताजिया दफन किया गया। इस दौरान शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ब्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे इस मोके पर चुनार CO अशोक कुमार सिंह कोतवाल अमित कुमार मिश्रा बाकी पुलिस फोर्स पूरी मुस्तादी के साथ ताजिया दारो के साथ चलती हुई दिखाई दी किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटे इसका विशेष ध्यान रखा गया प्रशासन पूरी मुस्तादी के साथ जब तक ताजिया दफन नहीं हुआ साथ-साथ दिखाई दी
+ There are no comments
Add yours