





चुनार की ऐतिहासिक जामा मस्जिद मे बीती रात अचानक लगी आग से मचा हड़कम
आधी रात चुनार के जामा मस्जिद में आग लगई मस्जिद के दरवाजे, इलेक्ट्रिक उपकरण और दरी कारखाना जला, मामले की जांच शुरू चुनार के मोहल्ला गंगेश्वर नाथ स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद में बीती रात अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया। यह घटना रात करीब 2:30 बजे की है। आग ने मस्जिद का मुख्य दरवाजा, बिछी दरी और इलेक्ट्रिक उपकरणों को अपनी चपेट में ले लिया। मस्जिद के अंदर स्थित अब्दुल रहीम का दरी कारखाना भी आग से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
जामा मस्जिद के इमाम जाहिद कादरी बगल के कमरे में सो रहे थे। तभी पीरवाजी शहीद मोहल्ले का साहिल, अपने भाई को खोजते हुए मस्जिद की ओर गया और अंदर से उठती आग की लपटें देखीं। उसने तत्काल इमाम को जगाया और आग बुझाने में जुट गया। साहिल ने आस-पास के लोगों को भी बुलाया और 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। आसपास के लोगों और मुहले वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
सुबह चुनार कोतवाल विजय शंकर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह घटना अराजकतत्वों की कारस्तानी है और सीसीटीवी फुटेज में आरोपी साफ नजर आ रहे हैं। जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी। चुनार की गंगा-जमुनी तहजीब पर वार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
नगर पालिका अध्यक्ष मंसूर अहमद ने घटना पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि चुनार शहर हमेशा आपसी भाईचारे की मिसाल रहा है। यह आग “अमन-चैन खराब करने की कोशिश” है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
भीड़ जुटी,
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। कुछ लोगों ने इसे शॉर्ट सर्किट बताया, जबकि कई लोगों ने इसे जानबूझकर लगाई गई आग कहा। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
मौके पर मुतवल्ली मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद यासीन, नसीम खान, मोहम्मद हाफिज अली, अख्तर अली, रहीम भाई, मोहम्मद अजीज, हाफिज नूर अहमद सहित कई गणमान्य मौजूद रहे। पुलिस ने कहा है कि दोषियों को जल्द पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।