


मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 183 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ
चुनार,मिर्जापुर। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का वृहद कार्यक्रम परेड ग्राउण्ड चुनार में आयोजित कराया गया, जिसमें जनपद के विकास खण्ड-नरायनपुर, जमालपुर, सीखड़ एवं नगरपालिका चुनार, अहरौरा, नगरपंचायत कछवा, मिर्जापुर के अनुसूचित जाति के 111, अन्य पिछड़ावर्ग के 68, अल्पसंख्यक वर्ग 3, सामान्य वर्ग 1 अर्थात कुल 183 जोड़ों का सामूहिक विवाह सकुशल सम्पन्न कराया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन को चुनार विधायक अनुराग सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मनुष्य को सोलह संस्कारों से गुजरना पड़ता है गर्भाधारण संस्कार से लेकर अन्तिम संस्कार तक। जिसमें बिवाह संस्कार मुख्य है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा चलाया गया यह पुनीत कार्य बहुत ही सराहनीय एवं लाभदायक योजना है। इसमें कितने गरीब परिवार का कल्याण पुरे प्रदेश में हो रहा है। नहीं तो कितने गरीब कन्याओं के पिता को खेत व गहने गीरवी रखनी पड़ते थी चुकता न करने पर बेचना पड़ता था। सम्मेलन का समापन के जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने किया तथा सभी दाम्पत्य जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप लोग बड़े ही भाग्यशाली हैं।शान-शौकत के साथ शादी हुई है आज से आप लोग अपने नये दाम्पत्य जीवन का पाली खेलते हुए आनन्द से, शान-शौकत के साथ , शान्ती भाव से अपना रोजी रोटी कमाते हुए परिवार का मां-बाप का आदर और सेवा करते हुए पारी की शुरुआत करें और जीवन में सफलता की ऊंचाई को प़ाप्त करें यही मेरी शुभकामनाएं आशीर्वाद हैं।आज मेरा बड़ा सौभाग्य था जो की इतने बड़े शादी समारोह में आने का मौका मिला। शीष्टाचार, संस्कार और सभ्यता देखने को मिली , जैसा चुनार के बारे में सुना था उससे भी ज्यादा देखने को मिला।
कार्यक्रम के शुभ अवसर पर विधायक चुनार अनुराग सिंह, चेयरमैन-जिला सहकारी बैंक जगदीश सिंह पटेल ब्लाक प्रमुख प्रमुख सीखड़ नरायनपुर, जमालपुर, चुनार विधायक प्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, परियोजना निदेशक डीआरडीए धर्मजीत सिंह, उपनिदेशक, समाज कल्याण विन्ध्याचल मण्डल, खण्ड विकास अधिकारी-नरायनपुर, जमालपुर, सीखड़, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका चुनार, अहरौरा, कछवां, जिला समाज कल्याण अधिकारी, पूर्व जिला संघ प्रचारक सुरेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहकर नव दम्पतियों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर उनके सुखद एवं मंगलमय जीवन की कामना की।इसके साथ ही सम्पूर्ण सामूहिक विवाह के कार्यक्रम की डाक्यूमेन्ट्री तैयार करने से सम्बन्धित विडियोग्राफी आस्ट्रेलिया ब्राडकास्टिंग टीम मेघना एवं उनके साथ आस्ट्रेलिया से आये हुये सहयोगियों के द्वारा की गयी।