


बड़े ही तुज्को एहतेशाम के साथ सैयद आदिल मियां साहब के सरपरस्ती में संपन्न हुआ उर्से सुलेमानी
दिनांक 11 नवम्बर 2025 बरोज मंगलवार को चुनार शरीफ जिला मिर्जापुर में स्थित नाईबे गौसे आजम हजरत बाबा कासिम शाह सुलेमानी रहमतुल्लाह अलैह का उर्से पाक हुजूर सैयद आदिल मियां कादरी की सरपरस्ती में मुनअकिद हुआ| बड़े ही अमनो शांति के साथ प्रोग्राम एखतेताम को पहुंचा जिसमें दूर-दूर के उलामा ए कराम ने शिरकत की जैसे बनारस में स्थित मदरसा हनफिया गौसिया के प्रिंसिपल मुफ्ती याकूब साहब, मुफ्ती गुलाम मोहिउद्दीन साहब, मुफ्ती मकसूद साहब, मौलाना इकरार साहब,शायरे इस्लाम अरकम बनारसी साहब, व दिगर उलमा व मशाएख़ मौजूद रहे और अपने कीमती तास्सुरात पेश किया | तमाम उलामा ने अपने-अपने तौर पर खानक़ाह के अगराजो मकासिद और उर्स के मकसद और हजरत बाबा कासिम शाह सुलेमानी की तालीमात और उनका पैगाम लोगों तक पहुंचाया आखिर में हजरत मौलाना सैयद आदिल रजा कादरी ने अमन व शांति की बात करते हुए इंसानों के साथ अच्छा सुलूक करने और औलिया अल्लाह के मजारत की ताजिम और उनसे मुंस्लिक रहने पर एक अच्छा बयान जारी किया |