

तैराकी में प्रिया ने स्वर्ण तथा प्रिन्स ने कांस्य पदक जीत महाविद्यालय का नाम रोशन किया महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्विद्यालय, वाराणसी द्वारा (आयोजन स्थल- काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रीड़ा (तैराकी) प्रतियोगिता 2025-26 में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार का प्रतिनिधित्व करते हुए बी ए पंचम सेमेस्टर की छात्रा प्रिया निषाद ने 400 मीटर फ्रीस्टाइल इवेंट में स्वर्णपदक तथा बी ए तृतीय सेमेस्टर के छात्र प्रिन्स कन्नौजिया 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक इवेंट में कांस्य पदक जीत कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया l महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) माधवी शुक्ला ने प्रिया एवं प्रिन्स को इस उपलब्धि पर बधाई दी। टीम का नेतृत्व क्रीड़ा प्रभारी डॉ अरविन्द कुमार के किया।