



उत्तर प्रदेश महिला आयोग नीलम प्रभात ने तहसील सभागार में कि जनसुनवाई
कार्यक्रम में सिर्फ एक महिला फरियादी देख हुई नाराज
चुनार। मिर्जापुर।उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात सोमवार को चुनार तहसील सभागार में आयोजित महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचीं तो मात्र एक महिला फरियादी को देख वे नाराजगी व्यक्त की। कार्यक्रम में तहसील प्रशासन के अधिकांश आला अधिकारियों की गैरहाजिरी पर उन्होंने तीखी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व में सूचना देने के बावजूद न तो कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया गया और न ही अधिकारियों ने गंभीरता दिखाई। उन्होंने कहा कि महिला आयोग का उद्देश्य ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों की महिलाओं की समस्याएं सुनना और उनके समाधान के प्रयास करना है, लेकिन यहां की स्थिति देख कर लगा कि कार्यक्रम को हल्के में ले लिया गया है। भरपुर निवासी सीमा देवी की राशन कार्ड संबंधी शिकायत सुनकर उन्होंने तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अगली बार सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
महिला आयोग कि सदस्य नीलम प्रभात ने स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण की चुनार दरगाह शरीफ स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर गोद भराई का रस्म अदा करती महिला आयोग कि सदस्य नीलम प्रभात
चुनार। उत्तर प्रदेश महिला आयोग कि सदस्य नीलम प्रभात ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार, प्राथमिक विद्यालय दरगाह शरीफ स्थित आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रसव कक्ष, वार्ड, ओपीडी, दवा वितरण काउंटर का निरीक्षण करते हुए गर्भवती महिलाओं से संवाद किया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत टीकाकरण का दो माह का डेटा अधूरा मिलने पर इसे शीघ्र पूर्ण कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक डा. जमील अनवर और पीएचसी प्रभारी डा. राकेश कुमार पटेल को प्रसूताओं को सभी शासकीय सुविधाएं समय से उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। दरगाह शरीफ स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर निरीक्षण के दौरान आयोग सदस्य ने नवजात अहमद और रोशनी का अन्नप्राशन कराया तथा रवीना और सुमन मौर्य की गोद भराई की रस्म संपन्न कराई। उन्होंने पोषण आहार वितरण में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डा. मंजू यादव, सीडीपीओ रेणु पांडेय, आंगनबाड़ी कार्यकत्री मनोरमा ,चंदा परवीन मौजूद रहीं। कार्यक्रम में महिला पुलिस निरीक्षक ज्ञानुप्रिया, भाजपा नगर अध्यक्ष मंगरू साहनी, चंद्रहास गुप्ता,सुरजीत कौर, विजय बहादुर सिंह,अभिलाष राय,आलोक श्रीवास्तव, सभासद किशन मोदनवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।।