

महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना, मिशन शक्ति एवं रोवर्स/रेंजर्स के तत्वावधान में विविध कार्यक्रमों का आयोजन
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मीरजापुर में आज दिनांक 7 नवंबर 2025 को प्राचार्य प्रो. डॉ. माधवी शुक्ला के नेतृत्व में वन्देमातरम के 150 वाँ स्मरणोत्सव पर वन्देमातरम गायन एवं व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक कुमार सिंह ने वन्देमातरम गीत ने राष्ट्रीय भावना से प्रेरित भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मिशन शक्ति के अंतर्गत “अनंता–प्रेरक महिलाओं/बालिकाओं की पहचान एवं सम्मान” कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत सुश्री मंजरी राव, क्षेत्राधिकारी, चुनार, जनपद मिर्जापुर का स्नेहिल आगमन हुआ। सुश्री मंजरी राव ने अपने जीवन के संघर्षों और अनुभवों को छात्र–छात्राओं के बीच साझा किया उन्होंने स्त्री एवं पुरुष में विभेदिता, टोल फ्री नंबर, विद्यार्थियों को अनुशासन, आत्मविश्वास, निष्ठा तथा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० (डॉ०) माधवी शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में जागरूकता, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं। उन्होंने सुश्री मंजरी राव के प्रेरक विचारों के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व छात्र–छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति संयोजक डॉ० शेफालिका राय, स्वागत डॉ० विद्या सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन सांस्कृतिक प्रभारी डॉ० कुसुम लता ने किया ।कार्यक्रम में 69 छात्राएं एवं 29 छात्र ने प्रतिभाग किया ।
इसी क्रम में रोवर्स रेंजर्स द्वारा स्काउट गाइड स्थापना दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. सुचिता बनर्जी, सहायक आचार्य संगीत एवं रेंजर प्रभारी लालता सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, अदलहाट मिर्जापुर रहीं जिन्होंने रोवर्स रेंजर्स को भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस के इतिहास एवं लॉर्ड बायडेन पॉवेल के व्यक्तिव के विषय में बताया। डॉ सुचिता बनर्जी ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि रोवर्स रेंजर्स हमें मानसिक रूप से जागरूक, सशक्त एवं साहसिक बनाता है । उन्होंने कहा कि हमें कठिन परिस्थितियों में भी हिम्मत न हारते हुए निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० (डॉ०) माधवी शुक्ला के द्वारा किया गया, उन्होंने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि व्यक्तिव के विकास हेतु जितना शिक्षण कार्य जरूरी है उतना ही शिक्षणेत्तर कार्य भी जरूरी है जिसमें हमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए इससे हमें जीवन के नए आयाम सीखने का अवसर मिलता है । साथ ही उन्होंने जीवन में हमेशा तैयार रहो सूत्र वाक्य का अनुसरण करने को कहा। कार्यक्रम का संचालन रेंजर प्रभारी डॉ शिखा तिवारी, धन्यवाद ज्ञापन रोवर प्रभारी डॉ रजनीश ने किया । इस अवसर पर डॉ. चंदन शाहू, डॉ. संकटा सोनकर, डॉ भास्कर द्विवेदी, डॉ दीप नारायण, डॉ अरविंद कुमार,मुख्य शास्ता डॉ० अवधेश सिंह यादव, डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ नलिनी सिंह, डॉ अदिती सिंह, डॉ रीता मिश्रा,डॉ० मंजुला शुक्ला, डॉ० अमित यादव, डॉ गुरु प्रसाद सिंह, डॉ शिव कुमार, श्री चंदन कुमार द्विवेदी, श्री धरमचंद्र यादव , श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह, श्री राम केश सोनकर ,श्री रामानंद पुजारी , श्री कमलेश शुक्ला,श्री जय प्रकाश सिंह, श्री पारस नाथ सिंह सहित बहुसंख्य छात्र छात्राएं एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, प्राध्यापिकाएं तथा कर्मचारीगण उपस्थिति रहें।