संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
बोर्ड परीक्षा 2024 के सफल सभी छात्र/ छात्राओं को सम्मानित किया गया।
श्री हीरा लाल वर्मा इंटर कॉलेज उस्मानपुर चुनार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे कक्षा 10 एवम 12 के सफल सभी छात्र / छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार एवम विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री महादेव प्रसाद मौर्या उप वन क्षेत्राधिकारी चुनार रेंज ने दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।मुख्य अतिथि के द्वारा रिया श्रीवास्तव ,दीपा प्रजापति ,शेर सिंह कक्षा 10,विकास सिंह ,आकाश चौहान , हिमांशु पटेल कक्षा 12 के साथ सफल समस्त छात्र/ छात्राओं को मेडल व पुरस्कार वितरण किया गया। विद्यालय के प्रबंधक अवधेश कुमार वर्मा के द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया।प्रधानाचार्य सौरभ कुमार श्रीवास्तव के द्वारा विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धि के बारे में बताया गया।कार्यक्रम के दौरान विनीत तिवारी वन दरोगा , अरुण कुमार तिवारी वन दरोगा , नयन कुमार वर्मा,अफसर अली सहित समस्त शिक्षक/ शिक्षिका ,अभिभावक एवम छात्र / छात्राएं उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन शालिनी साहू ,चंचला सिंह के द्वारा किया गया। विद्यालय के सभी छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया
+ There are no comments
Add yours