संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट जिओ टीवी TST न्यूज़
स्कूल के रास्ते में कीचड़ भरपूर, बच्चे नंगें पांव पढ़ने जाने को मजबूर विकास खण्ड-जमालपुर,मीरजापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत-मनऊर का मुख्य संपर्क मार्ग बहुत दिनों से खराब पड़ा हुआ है तथा इस समय बरसात के मौसम में रास्ते मे कीचड़ भर जाने से लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है।विशेष रूप से स्कूल के अध्यापकों एवं बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।रास्ते में कीचड़ फैले होने के डर से छोटे-छोटे बच्चे बिना जूता-मोजा पहने ही विद्यालय आने-जाने के लिए मजबूर हैं,अक्सर बच्चे फिसल कर गिर भी जाया करते हैं।जल जीवन मिशन द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढों को सही ढंग से नहीं भरें जाने के कारण हल्की सी बरसात होते ही मार्ग में पानी भर जाने के कारण कीचड़ फैल गया है,तो वहीं इस समय ग्राम पंचायत द्वारा मार्ग पर पहाड़ी मिट्टी डाल देने से स्थिति और बद से बद्तर हो गया है।इसी मार्ग पर इंटर कालेज,प्राथमिक विद्यालय,सामुदायिक शौचालय,आंगनबाड़ी केंद्र,पंचायत भवन,कृषि मंडी भवन,मंदिर,तालाब आदि सार्वजनिक स्थल होने से लोगों का चौबीसों घंटे आना जाना-लगा रहता है।इस मार्ग के निर्माण के लिए चार-पांच वर्षों से कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित संबंधित विभाग को अवगत कराया जा चुका है,लेकिन अभी तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया।स्कूली बच्चों के आने-जाने में परेशानी को ध्यान में रखते हुए अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह,भुनेश्वर सिंह,मंगल सिंह,बंटी सिंह,सुरेश सिंह,सुरेंद्र सिंह,उत्तम सिंह,राजनरायन सिंह,रामललित सिंह,अजय सिंह,बंशनरायन सिंह,अरविंद सिंह,हरिहर सिंह,अमीत सिंह आदि लोगों द्वारा मार्ग के तुरंत निर्माण कराये जाने की मांग की गई।
+ There are no comments
Add yours