


ब्रेकिंग न्यूज़
चुनार संपूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारी सोते हुए दिखाई दिए
चुनार संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल प्रार्थना पत्र 55 प्राप्त हुए निस्तारण शून्य समाधान दिवस में जनपद के जिलाधिकारी महोदय जनशिकायतियों कि शिकायत सुनने के दौरान हैं वहां कुछ विभाग के आला अफसर अपना व्यक्तिगत कार्य को कोई दूरभाष पर तो कुछ एक दूसरे से वार्ता कर रहे हैं। कुछ विभाग के आला अफसर कुंभकर्ण के भांती नींद में खर्राटे ले रहे थे । संपूर्ण समाधान दिवस अधिकारी को इसकी भनक तक नहीं है या जानबूझकर आंख मूंदे है। चर्चा है कि योगी सरकार में जब समाधान दिवस में अफसर कुमकर्ण के भाती नींद व कुछ विभाग के आला अफसर खर्ड़ाटे भर सोएगें तो वह जनशिकायत का क्या निस्तारण करेंगे, उनको पता ही नहीं कि वह कहां हैं, देखना है कि क्या संपूर्ण समाधान दिवस के अधिकारी क्या सोने वाले अफसर को बर्खास्त करेंगे या फिर सिर्फ अफसोस ही करेंगे। समाधान दिवस में आये जनशिकायतों में तरह तरह के चर्चा जोरों पर है वहां का माहौल गम गामी का रहा।