
मिशन शक्ति के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार, मीरजापुर में आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को मिशन शक्ति राष्ट्रीय सेवा योजना, भातखंडे, क्लचरल क्लब के संयुक्त तत्वाधान में “महिला सशक्तिकरण” विषयक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ० (डॉ०) माधवी शुक्ला ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता छात्र–छात्राओं के सर्वांगीण विकास और समाज के प्रति उनके जिम्मेदारियों को लेकर जागरूक करने में सहायक होते है । निर्णायक मंडल के रूप में डॉ० शिव कुमार एवं डॉ० शैलेन्द्र कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता में लगभग 28 छात्राओं एवं 12 छात्र ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में आकांक्षा सिंह एवं दीपिका सिंह (एम० ए० सी०, तृतीय सेमेस्टर) ने प्रथम, उर्मिला कुमारी (बी०ए० सी०, पंचम सेमेस्टर) ने द्वितीय एवं उपासना कुमारी (एम० ए० सी०, तृतीय सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन डॉ० शिखा तिवारी एवं डॉ० विद्या सिंह के नेतृत्व में किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र–छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करना और समाज में सकारत्मक सोच विकसित करना रहा ।