Friday, December 5, 2025
Listmo — Dukandari Badhegi (Ad)
नई — Listmo

"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"

अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।

  • ऑनलाइन लिस्टिंग
  • कस्टमर मैनेजमेंट
  • हफ्तेवार रिपोर्ट
  • QR से पेमेंट
Listmo — Dukandari Badhegi (Ad)
नई — Listmo

"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"

अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।

  • ऑनलाइन लिस्टिंग
  • कस्टमर मैनेजमेंट
  • हफ्तेवार रिपोर्ट
  • QR से पेमेंट
Listmo — Dukandari Badhegi (Ad)
नई — Listmo

"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"

अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।

  • ऑनलाइन लिस्टिंग
  • कस्टमर मैनेजमेंट
  • हफ्तेवार रिपोर्ट
  • QR से पेमेंट
HomeUncategorizedश्री रामचरित मानस कथा का किया गया आयोजन।

श्री रामचरित मानस कथा का किया गया आयोजन।

श्री रामचरित मानस कथा का किया गया आयोजन।


मीरजापुर चुनार क्षेत्र के ग्राम सभा भुड़कुड़ा, चुनार, मिर्जापुर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिनांक 12 अक्टूबर 2025 दिन रविवार को श्री रामचरित मानस कथा का आयोजन किया गया है, जो प्रतिदिन संध्या 7:30 से 9:30 तक कथा वाचक श्रद्धेय श्री नीरजा नन्द शास्त्री द्वारा किया जाएगा। यह कथा निरंतर 5 दिनों तक चलेगी, जिसका समापन 16 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा। आगे आपको बता दें कि श्री रामचरितमानस कथा आयोजक श्री राम सेवा समिति भुड़कुड़ा, चुनार, मिर्जापुर ने सभी क्षेत्रवासियों ग्राम वासियों एवं कथा प्रेमियों से विनम्र निवेदन किया है कि कथा में भारी संख्या में आकर कथा का रसपान करें। इस मौके पर मंचासीन श्रद्धेय श्री नीरजानंद शास्त्री व तबला वादक पांडे जी, बैंजो वादक पांडे जी, भजन गायक पाठक जी, हरिशंकर सिंह भाजपा जिला महामंत्री मिर्जापुर, आलोक सिंह, अश्वनी सिंह, जवाहर सिंह, प्रमोद सिंह, तेजबली सिंह, तुलसीराम, सुजीत मिश्रा, राजकुमार सिंह, अशोक सिंह, आलोक कुमार सिंह एडवोकेट, राम मनोहर सिंह, शिव प्रसाद सिंह, पत्रकार अमित कुमार चक्रवर्ती (मां भगवती शिक्षा समिति चौबेपुर वाराणसी), जोगिंदर सिंह एवं सैकड़ो कथा श्रोतागण मौजूद रहे।

Previous article
Next article
आज सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन का स्थापना दिवस मुख्य अतिथि मण्डल अध्यक्ष श्री आशीष केसरी जी के उपस्थिति में चुनार में मनाया गया जिसका नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष धीरज कुमार मौर्या ने किया है वहाँ आये सभी पदाधिकारी गण एवम वह उपस्थित सभी सम्मानित व्यक्ति को मंडल अध्यक्ष जी ने इसके मूल अधिकारों के बारे में बताया और सबको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित जिसमे जिलाध्यक्ष जी ने RTI के मूल उद्देश्य को समझाया और लोगों को rti से जुड़ने के लिए प्रेरित किये जिसमे आये कुछ पदाधिकारी गण ,दिग्विजय यादव,सुनील कुशवाहा,महेंद्र कुमार,दीपक कुशवाहा, उपेंद्र कुमार, विकास सिंह,आदर्श कुमार इत्यादि।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments