
श्री रामचरित मानस कथा का किया गया आयोजन।
मीरजापुर चुनार क्षेत्र के ग्राम सभा भुड़कुड़ा, चुनार, मिर्जापुर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिनांक 12 अक्टूबर 2025 दिन रविवार को श्री रामचरित मानस कथा का आयोजन किया गया है, जो प्रतिदिन संध्या 7:30 से 9:30 तक कथा वाचक श्रद्धेय श्री नीरजा नन्द शास्त्री द्वारा किया जाएगा। यह कथा निरंतर 5 दिनों तक चलेगी, जिसका समापन 16 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा। आगे आपको बता दें कि श्री रामचरितमानस कथा आयोजक श्री राम सेवा समिति भुड़कुड़ा, चुनार, मिर्जापुर ने सभी क्षेत्रवासियों ग्राम वासियों एवं कथा प्रेमियों से विनम्र निवेदन किया है कि कथा में भारी संख्या में आकर कथा का रसपान करें। इस मौके पर मंचासीन श्रद्धेय श्री नीरजानंद शास्त्री व तबला वादक पांडे जी, बैंजो वादक पांडे जी, भजन गायक पाठक जी, हरिशंकर सिंह भाजपा जिला महामंत्री मिर्जापुर, आलोक सिंह, अश्वनी सिंह, जवाहर सिंह, प्रमोद सिंह, तेजबली सिंह, तुलसीराम, सुजीत मिश्रा, राजकुमार सिंह, अशोक सिंह, आलोक कुमार सिंह एडवोकेट, राम मनोहर सिंह, शिव प्रसाद सिंह, पत्रकार अमित कुमार चक्रवर्ती (मां भगवती शिक्षा समिति चौबेपुर वाराणसी), जोगिंदर सिंह एवं सैकड़ो कथा श्रोतागण मौजूद रहे।