

महाविद्यालय में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन:
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार, मीरजापुर में आज दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया । जिसमें प्राचार्य प्रो० (डॉ०) माधवी शुक्ला द्वारा महाविद्यालय की 20 छात्राओं को गमले (पौधे) प्रदान किए गए। छात्राओं ने इन पौधों को पिराल्लीपुर, रामसरोवर, बाकियाबाद गांव में उन घरों में जाकर वितरित किया, जहाँ हाल ही में बालिकाओं का जन्म हुआ है । इस पहल का उद्देश्य समाज में बालिका जन्म के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण, पर्यावरण संरक्षण तथा लिंग समानता के संदेश को प्रसारित करना था।
प्राचार्य प्रो० (डॉ०) माधवी शुक्ला ने छात्राओं को इस सराहनीय कार्य के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि “बालिका हमारे समाज की शक्ति है, और उसका जन्म आनंद का प्रतीक है। जब हम पौधे लगाते हैं तो पर्यावरण को संरक्षित करते है, इसी तरह से हमें बालिकाओं को भी संरक्षित करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन, कार्यक्रम संयोजक डॉ० शिखा तिवारी, धन्यवाद ज्ञापन डॉ० विद्या सिंह, ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक/ प्राध्यापिकाओं सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे और मिशन शक्ति के उद्देश्यों को साकार करने का संकल्प लिया। लगभग 85 छात्राओं एवं 25 छात्रों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।