

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मिर्जापुर में आज दिनांक 16/09/2025 को विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के अंतर्गत वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर “पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन” विषयक क्विज एवं मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० (डॉ०) माधवी शुक्ला ने अपने उद्बोधन में पर्यावरण एवं ओजोन परत के महत्व को बताते हुए पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु छात्राओं को प्रेरित किया। साथ ही छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण हेतु वैज्ञानिक नवाचारों के विकास पर बल देने को कहा। स्नातक स्तर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जाह्नवी गुप्ता ( बी० एस० सी० प्रथम सेमेस्टर), द्वितीय स्थान शिद्रा खान (बी० एस० सी० पंचम सेमेस्टर),एवं तृतीय स्थान तनीषा मौर्या, काजल राय (बी० एस० सी० प्रथम सेमेस्टर) ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। स्नातकोत्तर स्तर पर आयोजित मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आकांक्षा एवं अमृता (एम० एस० सी० तृतीय सेमेस्टर) ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान मोनी पटेल (एम० एस० सी० तृतीय सेमेस्टर) एवं विशाखा (एम० एस० सी० तृतीय सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ० रीता मिश्रा, डॉ० शैलेंद्र कुमार एवं डॉ० शिव कुमार ने निर्णायक मंडल के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का संचालन वनस्पति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ० शिखा तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ० विद्या सिंह ने किया।
प्रतियोगिता में कुल 22 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के प्रेसिडेंट डॉ० सत्येंद्र कुमार, वनस्पति विज्ञान के प्रयोगशाला सहायक डॉ० रामानंद पुजारी सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, प्राध्यापिकाएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।