

खेल स्वस्थ, अनुशासित एवं सक्रिय जीवन जीने का मार्ग : प्रोफेसर माधवी शुक्ला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मीरजापुर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज दिनाँक 29 अगस्त 2025 को आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) माधवी शुक्ला ने मां सरस्वती एवं मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक विकास, अनुशासन, आत्मविश्वास एवं टीम भावना को मजबूती मिलती है। राष्ट्रीय खेल दिवस यह संदेश देता है कि खेल, मनोरंजन एवं कैरियर के साथ ही स्वस्थ, अनुशासित और सक्रिय जीवन जीने का मार्ग है। इस अवसर पर छात्र एवं छात्रा वर्ग का एकल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र वर्ग में गोविन्द, सतीश, निखिल, सुमित, चन्दन, शिवम एवं विशाल तथा छात्रा वर्ग में खुशबू, ज्योति, प्रीति, शालू, कोमल एवं आरती ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में डॉ दीप नारायण, डॉ सत्येन्द्र कुमार एवं डॉ दीपक कुमार सिंह शामिल रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम क्रीड़ा प्रभारी एवं शारीरिक शिक्षा के प्राध्यापक श्री अरविन्द कुमार के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ चन्दन साहू, डॉ कुसुम लता, डॉ रजनीश, डॉ संकठा सोनकर, डॉ मनोज कुमार प्रजापति, डॉ अरुणेश कुमार, डॉ सत्येन्द्र कुमार, डॉ अवधेश सिंह यादव,डॉ शेफालिका राय, डॉ नलिनी सिंह, डॉ शिव कुमार, डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉ रमेश चन्द्र, डॉ गुरु प्रसाद, डॉ चन्दन द्विवेदी, डॉ अमित यादव, डॉ अदिती सिंह, डॉ मंजुला शुक्ला, डॉ शिखा मिश्रा, डॉ विद्या सिंह, श्री धर्मेन्द्र सिंह, श्री कमलेश शुक्ला, श्री कुर्बान अली के साथ ही अच्छी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।