
धूम धाम से मनाई गई भगवान श्री कृष्ण की छठी
महिला श्रद्धालुओ ने सोहर गाकर कन्हैया जी के छठी का जश्न मनाया
चुनार मिर्जापुर। स्थानीय कोतवाली परिसर में श्रीकृष्ण (कन्हैया जी) कि छठी धूम धाम से मनाई गई। इस दौरान भगवान श्री कृष्ण एवं राधा का जी का भव्य श्रृंगार कर उनको खीर, अछवानी, पुड़ी, मिष्ठान, फल फूल आदि अर्पित किया गया।जय कन्हैया लाल की गूंज से वातावरण श्रीकृष्णमय हो गया। महिलाओं ने सोहर गाकर जश्न मनाया। इस अवसर श्वेता मिश्रा, रेखा सेठ,सरिता तिवारी,नंदनी सेठ,अंशिका सेठ,उजाला,नीरज सेठ,अनिल मिश्रा,अविनाश राजन अवस्थी, हेड मोहर्रिर जुग्गी लाल, कांस्टेबल विमलेश , रामु माली सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।