जरगो डैम में कटिया लगाने गया युवा ठेकेदार के आदमियों ने मार मार कर उसे मृत्यु को प्राप्त कर दिया
दबंग ठेकेदार तथा उसके सहयोगियों द्वारा मछली मारने गए युवक को बंधक बनाकर मारा जिससे उसकी मृत्यु हो गई गांव वालों का कहना है कि दबंग ठेकेदार के आदमी जो वहां पर रहते हैं वह सभी एकजुट होकर मछली मारने गए व्यक्ति को जान से मार दिया गया मौके पर गुस्साए लोगों ने पिकअप गाड़ी और फोर व्हीलर को डंडे और लाठी से चकनाचूर कर दिया मारकर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन को भी थोड़ी चोटे आई है मृतक का स्व को लेकर परिवारजन में आक्रोश भरा हुआ है