संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट जिओ टीवी
जरा सी बात को लेकर दबंगों ने रिटायर जीआरपी को मारकर किया अधमरा, पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
मिर्जापुर। जनपद के थाना अदलहाट कोतवाली क्षेत्र के कोलउन्द घटना जहां पर जीआरपी से रिटायर हुए निसार अहमद निवासी कोलउन्द मस्जिद से नमाज पढ़कर अपने घर जा रहे थे।
तभी रास्ते में अतीक खान नामक उनके जान पहचान के थे तो उनसे मिल गए जिनसे हाल चाल होने लगा। उसी दौरान अचानक पीछे से आकर शमीम, तस्लीम द्वारा गली गुप्ता देते हुए लाठी डंडे से बुरी तरह मरने पीटने लगे जिससे उनको काफी चोट आई जिससे निसार अहमद जमीन पर गिर गए।
वहीं कुछ औरतों के बीच बचाव करने पर विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। जिसमे उन्हें दोनो हाथ दोनो पैर और सर में काफी चोट आई जो की एक सोची समझी साजिश के तहत जानलेवा हमला किया गया। थाना अदलहाट पर लिखित सूचना देकर F. I.R करवाया गया।
आज लगभग आठ दिन बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही किया गया जबकि विपक्षी आरोपी खुले आम घूम रहे है और मुकदमा वापस लेने की बरा बार धमकी दे रहे हैंऔर कह रहे हैं की मुकदमा वापस नहीं लिया तो इससे भी बुरा अंजाम होगा।
संबंधित थाने पर उचित कार्यवाही न करने और उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत नहीं करने के कारण प्रार्थी को डर है की अभियुक्तगण कोई बड़ी घटना उसके व उसके परिवार वालो के साथ न कर दे जिससे उसकी उसकी जान माल की हानि हो।
जबकि निसार अहमद द्वारा पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया गया की वह पूर्व में जीआरपी पुलिस प्रयागराज में एस आई के पद पर नियुक्त था तथा सन 2013 में सेवानिवृत्त हुआ है।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आदेश सीओ चुनार को सौंपा है।
+ There are no comments
Add yours