




पदम हॉस्पिटल जमुई चुनार के संचालक आर के मौर्य द्वारा बाढ़ से ग्रसित लोगों को सुखा राशन सामग्री वितरण किया
जैसा कि सभी लोगों को भली भांति यह पता है कि गंगा अपने रौद्र रूप में कई गांवों को अपनी चपेट में ले रखा है जिससे गंगा किनारे तट पर रहने वाले लोगों को भूख और प्यास जैसी परेशानियाे से जूझना पड़ रहा है पानी घटाव पर है लेकिन अभी भी लोगों के खाने-पीने की समस्याएं उत्पन्न हो रही है इसे देखते हुए चुनार जमुई मैं पदम हॉस्पिटल के संचालक डॉ आर मौर्य द्वारा राशन पैकेट वितरण किया गया जिसमें उप जिलाधिकारी महोदय राकेश वर्मा वहां खड़े होकर पैकेट वितरण किया डॉ आर के मौर्य द्वारा इस सहयोग को बहुत ही सराहा और बताया कि बहुत कम लोग ऐसे पुनीत कार्यों में अपना सहयोग कर पाते हैं उप जिलाधिकारी महोदय ने डॉक्टर आरके मौर्य को धन्यवाद कहा डॉ आर के मौर्य ने सभी जो बाढ़ पीड़ित लोग हैं उन्हें राशन सामग्री वितरण किया उनके साथ सहयोगी रहे सुंदरपुर जमुई के प्रधान प्रमोद मौर्य मीडिया मित्र शाहिद आलम और सुनील कुशवाहा भी वहां उनके साथ उपस्थित रहे साथ में तहसील के राजस्व की टीम भी वहां उपस्थित रही यह लंच पैकेट मेडिया ईश्वरपट्टी ऐसे ही कई जगहों पर राशन सामग्री वितरण किया गया कुछ लाभार्थियों के नाम इस प्रकार हैं गिरजा अर्चना पूनम शांति अनिल संतोष अर्चना उर्मिला रेखा विनोद मुन्नू नरेश चंदन भारी संख्या में लाभार्थी वहां उपस्थित रहे सभी को राशन सामग्री वितरण किया गया
साथी बाढ़प्रभारीचौकी प्रभारी श्याम मुरली राजस्व कर्मचारी ले o सोनी कुशवाहा पंचायत सचिव राजेश वर्मा सत्येंद्र श्रीवास्तव लेखपाल पुनीत सिंह अमीन दिनेश कुमार लेखपाल
काफी लोगों के साथ वितरण किया गया डॉक्टर आरके मौर्य द्वारा यह भी बताया गया कि जो लोग इलाज के लिए वाराणसी मिर्जापुर अन्य जगहों पर जाते हैंअब वह इलाज चुनार जमुई मार्केट के पास पदम हॉस्पिटल में हर प्रकार के इलाज की सुविधा उपलब्ध है वहां पर इलाज अपना करा सकते हैं वहां हर्निया हाइड्रोसील बच्चेदानी डिलीवरी अन्य और सभी इलाजों की भी सुविधा उपलब्ध है 24 घंटे एक बार आप सभी सेवा का अवसर दें