संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वीडियो के नेतृत्व में लगाया गया योग शिविर।
“तन-मन स्वस्थ बनाएं, योग को अपनाएं।
योग का दीपक जलाएं, हम अपने जीवन को खुशहाल बनाएं।”
जमालपुर/मीरजापुर। विकासखंड जमालपुर में आज दिनांक 21 जून 2024 को ब्लॉक जमालपुर सभागार में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बीडीओ कुलदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में योग शिविर आयोजित किया । प्रशिक्षक महेश कुमार ने वज्रासन, भ्रामरी, अनुलोम विलोम, तितली आसन, उत्कट आसान, इत्यादि अभ्यास कराकर उसके लाभ के बारे में जानकारी दी। इस योग शिविर में विधायक प्रतिनिधी के रूप में पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा जमालपुर/ जिला कार्यसमीति सदस्य भाजपा मिर्जापुर किशोर सिंह रहें। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष भाजपा जमालपुर नरसिंह चौहान, एडीओ पंचायत धर्मेन्द्र कुमार, एडीओ आईएसबी, चिकित्सा अधिकारी शांतनु तिवारी, बीएमएम देवेंद्र, नवीन पाण्डेय, आलोक द्विवेदी जी,रामजनम कुशवाह , मोतीलाल, रणजीत सिंह पटेल जी,जोशी पटेल, सुभाष राय, त्रिलोकी पटेल, हनुमंत शरणराय, जय प्रकाश मिश्र, जितेंद्र पासवान, राजकुमारी विश्वकर्मा, दीपक, अखिलेश त्रिपाठी, संतोष पटेल, एवं अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहें।
+ There are no comments
Add yours