



चुनार में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया बिजली विभाग कार्यालय पर
चुनार की सभी जनता जो बिजली विभाग की कटौती और मनमानी तरीके से बिजली काटी जा रही है उसे लेकर किया धरना प्रदर्शन
विभाग के उच्च अधिकारी उपस्थित होकर तत्काल नए भार वृद्धि ट्रांसफार्मर केवल इत्यादि की व्यवस्था नहीं करते हैं तब तक यह धारना शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा
चुनार क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की दुव्यवस्था के संबंध में अनियमित असमय व बेतहाशा विद्युत कटौती से आमजनजीवन गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है सभी प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठान ठप पड़े हुए हैं विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है गृहणियां रोजमर्रा के कार्यों से परेशान है और किसानो की सिंचाई व्यवस्था चरमराई हुई है इस गंभीर समस्या की ओर विभागीय उदासीनता के विरोध में आज नगर वासियों द्वारा शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करते हुए 5 सूत्री मांग की है जो इस प्रकार हैं
1= निर्धारित शेड्यूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए अनियमित और बिना सूचना के बिजली कटौती तत्काल बंद हो निर्धारित समय अनुसार सुचारू आपूर्ति दी जाए
2= एक सप्ताह के भीतर जर्जर और लटकती विद्युत तारों को बदला जाए
नगर के विभिन्न मोहल्ले में वर्षों पुराने और क्षतिग्रस्त तारों से खतरा बना हुआ है ईसे प्राथमिकता पर बदल जाए
3= लो वोल्टेज की समस्या का समाधान किया जाए
कम वोल्टेज के कारण पंखा पंप कूलर जैसे सामान उपकरण भी नहीं चल पा रहे हैं इससे लोगों में भारी असंतोष है
4= बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए विभागीय कर्मियों की मिलीभगत पर सख्त कार्रवाई हो
क्षेत्र में कुछ जगहों पर कर्मचारियों की मिलीभगत से हो रही बिजली चोरी के कारण नियमित उपभोक्ताओं को आपूर्ति में कटौती झेलना पड़ रही है इस पर तत्काल रोक लगाया जाए
5= रोस्टिंग अवधि में लोकल फॉल्ट अन्य गड़बड़ियों को दुरुस्त किया जाए
जब रोस्टिंग के नाम पर आपूर्ति बंद की जाती है तो उस समय का उपयोग करके क्षेत्रीय फाल्ट ढीले कनेक्शन जले फ्यूज ट्रांसफार्मर संबंधित शिकायत तो आदि को तत्काल ठीक किया जाए ताकि बार-बार फाल्ट की स्थिति न उत्पन्न हो
इस मौके पर चुनार नगर पालिका के सभी सभासद और चुनार नगर की पीड़ित जनता उपस्थित रही संतोष गौतम सभासद बचाऊ लाल सेठ सभासद विकास कुमार कश्यप मदनलाल सभासद चेतनारायण मौर्य मोनू कुमार सभासद करतार सभासद अवनीश राय सभासद अजय शेखर पांडे सुनीता किशन कुमार मदनवाल सभासद सौरव गुप्ता अजय कुमार शर्मा नसीम खान सनी कुमार संतोष सोनकर वीरेंद्र कुमार मनीष राय अफसर अली आदि नगर के सम्मानित व्यक्ति भारी संख्या में और लोग भी उपस्थित रहे