एक एक बूंद के लिए तरस रहे मोहल्ले के लोग । जनता त्रस्त आंख पर पट्टी बांधे हुए सोए हुए नगरपालिका के अधीकारी व कर्मचारी और नगर अध्यक्ष जनता कीससे कहे अपनी समस्या ।

संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा रिपोर्ट

एक एक बूंद के लिए तरस रहे मोहल्ले के लोग । जनता त्रस्त आंख पर पट्टी बांधे हुए सोए हुए नगरपालिका के अधीकारी व कर्मचारी और नगर अध्यक्ष जनता कीससे कहे अपनी समस्या ।

बहरामगंज मिर्जापुर । मुहल्ला बहरामगंज पूर्वी दो हजार की जनसंख्या में लगभग दो महीने से ठीक से पानी नही मिल पाने से जनता पानी पानी के लिए तरस रही।एक ही मोहल्ले में लगभग तीन ट्यूबवेल हैं फिर भी मोहल्ले में पानी का आपूर्ति नहीं हो पा रहा हैं। जबकि एक ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई किया जा रहा था पूरे मुहल्ले को पानी मिल पा रहा था लेकिन अब यही तीनो ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही हैं।इसका कारण अगर देखा जाए तो ट्यूबवेल का संचालन ठीक से ना कर पाना और एक ही ट्यूबवेल का दायरा बढ़ा देने से एक आध बाल्टी पानी मिल पाना भी मुश्किल है।
इस भीषण गर्मी में जनता को केवल दो ही सुविधा मिल जाए एक बिजली और पीने को पानी तो जनता, जनता के द्वारा चुने हुए अपने जनप्रतिनिधि को काबिल समझती है लेकिन ये दोनो सुविधाएं पूरे नगर में चरमरा सी गई है। इस पर ना कोई जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहा हैं ना ही नगर पालिका। जबकि हर मोहल्ले में एक दो ट्यूबवेल भी लगाया गया है और ट्यूबवेल का ठीक से संचालन और दायरा इतना बढ़ाया गया है कि प्रेसर ना होने के वजह से किसी को नियमित पानी नही मिल पा रहा हैं। छोटू साहनी बहरामगंज पूर्वी के रहने वाले के द्वारा कहा गया की पहले इसी मोहल्ले के ट्यूबवेल से सप्लाई करने पर हर किसी को पानी आसानी से मिल पा रहा था क्यू कि लगभग हर दस से पंद्रह घर के बाद वाल्ब लगाकर किया जा रहा था। लेकिन इसका दायरा इतना बढ़ा दिया गया की अब पानी मिलना मुस्किल हो गई है। इस बात को नगर अध्यक्ष के संज्ञान में लाया गया और इस समस्या का समाधान के लिए निवेदन भी किया गया लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका। जिससे मोहल्ले में विकट समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वही राकेश कुमार बिंद ने कहा कि पानी का बिल लेने के लिए नगर पालिका कर्मचारी समय से आ जायेंगे और पानी नियमित मिल रहा हैं ये जानने के लिए कोई नहीं आता। अनिल कुमार बिंद का कहना है कि चपाकल खराब होने पर महीनो बीत जाता हैं फिर भी नहीं बनता।उन्ही के पास के हैंडपुम लगभग दस से पंद्रह मिनट तक चलाने के बाद पानी थोड़ा बहुत आता है अगर इसकी ठीक ढंग से मरम्मत करवा दिया जाए तो पानी पहले के तरह मिलने लगेगा। वही से कुछ दूरी पर कोल्हुवा घाट जाने वाले रास्ते पर हैंडपम लगभग तीन महीने से खराब है अब तक इसको ठीक नहीं किया गया। पूर्व सभासद श्याम लाल बिंद का कहना है कि मोहल्ले में तीन ट्यूबवेल हैं अगर एक ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है तो तीनो ट्यूबवेल से तीन तरफ पानी की सप्लाई की जाए तो पानी की समस्या को हद तक दूर किया जा सकता हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours