



वृक्षारोपण महा अभियान एक पेड़ मां के नाम 2.0 आज मंत्री आशीष पटेल द्वारा चुनार किला ग्राउंड पर किया गया वृक्षारोपण
प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर एक पेड़ मां के नाम 2.0 यह अभियान चलाया गया जो माननीय मंत्री आशीष पटेल द्वारा चुनार किले में वृक्षारोपण कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया जिसमें भारी संख्या में नगर के सम्मानित लोग उपस्थित रहे और उनके द्वारा यह भी बताया गया कि इस समय वृक्ष लगाना कितना आवश्यक है वृक्ष से ऑक्सीजन प्राप्त होती है और आज हम लोगों को बहुत ही कस्टो का सामना करना पड़ रहा है और बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है पेड़ कट जाने से ऑक्सीजन की कमी हो जा रही है और मौसम भी नहीं बन रहा है किसान भी परेशान है मंत्री जी द्वारा यह भी बताया गया कि यदि आप जितने ज्यादा पेड़ लगाएंगे आने वाले समय में यही पेड़ आपको ऑक्सीजन भी देंगे और एक रोजगार भी देंगे और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए भी प्रेरित किया उन्होंने यह भी बताया कि आप काम से कम पांच अवश्य लगे जिससे पर्यावरण सुरक्षित और अच्छा रहे इस मौके पर वहां उपस्थित रहे अधिकारियों के नाम इस प्रकार है जिलाधिकारी महोदय प्रियंका निरंजन चुनार एसडीएम राजेश कुमार वर्मा चुनार तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह चुनार CO मंजरी राव वन दरोगा चुनार नगर अध्यक्ष मंसूर अहमद EO राजपति वैश्य सी डी ओ विशाल कुमार सौरव सिंह जेई नेकपाल शेषमणि नगर के सम्मानित लोग भी उपस्थित रहे