
शांति समिति के बैठक का हुआ आयोजन
चुनार मिर्जापुर। आगामी त्यौहार मुहर्रम के मद्देनजर सोमवार को कोतवाली में शान्ति समिति की बैठक क्षेत्राधिकारी मंजरी राव कि अध्यक्षता में आयोजित किया गया। क्षेत्र के विभिन्न अखाडो के जिम्मेदारों व ताजियादारो ने अपनी समस्याओं एवं ब्यवधानो को बताया।नगर के ताजियादारो ने ताजिया उठाने के दौरान घरेलू बिजली कनेक्शन के जगह जगह लटक रहे तारों की शिकायत की जिस पर बैठक मे मौजूद जेई बिजली प्रमोद सिन्हा ने कहा की यदि ताजिया आने जाने में ब्यवधान उत्पन्न होता है तो उसे खोलवा दिया जाएगा। और ताजिया जाने के बाद पुनः कनेक्शन को जोड़ दिया जाएगा। सीओ ने सभी ताजियादारो से अपील करते हुए कही कि ताजिये की उचाई जमीन से अधिक से अधिक आठ फिट की होनी चाहिए।सद्भाव पूर्ण तरिके से इस गम के त्यौहार को मनाए किसी भी प्रकार से सौहार्द्र बिगाड़ने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान पालिकाध्क्ष मंसूर अहमद, निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष चन्द्रहाश गुप्ता, अभिलाष राय,कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्य,नायब तहसीलदार कल्पना, अपराध निरीक्षक जितेंद्र यादव,कस्बा चौकी प्रभारी उदय प्रताप मौर्य, अदलपुरा चौकी प्रभारी सुरेश सिंह ,जलकल अवर अभियंता सौरभ प्रकाश सिंह, सफाई निरीक्षक लालमणि यादव,करतार सिंह,यासीन राइन, अख्तर, सरकार हुसैन, अशफाक अहमद, गयासुद्दीन सहित भारी संख्या में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के ताजियादार मौजूद रहे।।