

आज दिनांक 30.05.2025 को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर के छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया। उत्तर प्रदेश शासन की मंसा के अनुरूप यह टैबलेट वितरण का कार्य शासन द्वारा छात्र हित में किया जा रहा है । यह कार्यक्रम दिनांक 31 मई 2025 को संपन्न होगा। इस बीच टैबलेट वितरण समिति द्वारा छात्रों के प्रपत्रों की जाँच की गई । जाँच पूर्ण होने के उपरांत योग्य एवं समस्त प्रपत्रों के साथ उपस्थित छात्रों को टैबलेट वितरण किए गए। नोडल अधिकारी डॉ सत्येंद्र कुमार ने बताया कि आज कुल 78 छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए । सूचना एवं प्रौद्योगिकी के युग में टैबलेट वितरण छात्र हित में अति महत्वपूर्ण योजना है । महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० (डॉ ०) माधवी शुक्ला ने छात्रों से कहा कि टैबलेट का उपयोग सावधानीपूर्वक करें क्योंकि तकनीकी सुविधाओं का अपने विवेक से सही प्रयोग न करने पर इसके कई नुक़सान भी हो सकते हैं।
इस कार्यक्रम में डॉ निहोर, डॉ चांदन साहू, डॉ कुसुम लता, डॉ सूबेदार यादव, डॉ देव कुमार, डॉ मनोज कुमार प्रजापति, डॉ अवधेश सिंह यादव, डॉ राजेश कुमार दूबे, डॉ गुरु प्रसाद सिंह एवं अनुशासन समिति के सदस्यों ने अनुशासन बनाये रखने में सहयोग किया। डॉ शिखा तिवारी व डॉ विद्या सिंह छात्रों के प्रपत्रों की जांच की। डॉ नलिनी सिंह ने रिपोर्ट तैयार किया। इस अवसर पर श्री रितेश केसरी, श्री कमलेश शुक्ला, श्री धर्मेंद्र सिंह, श्री जय प्रकाश के अतिरिक्त महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।