


चुनार तहसील में कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन
उत्तर प्रदेश के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय अजय राय जी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी मीरजापुर के जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ शिव कुमार सिंह पटेल की अध्यक्षता में कांग्रेसियों ने मध्यप्रदेश शासन के मंत्री विजय शाह के गिरफ्तारी व देशद्रोह का मुकदमा कायम करने के लिए चुनार तहसील के नायब तहसीलदार गरिमा सिंह जी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय जी मध्य प्रदेश को ज्ञापन दिया। इसके पूर्व कांग्रेसियों ने जुलूस निकालते हुए तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन कर सभा के माध्यम से विजय शाह और वर्तमान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। सभा का संचालन वरिष्ठ जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेश मिश्र ज्योति ने (मैंने ) किया। मुख्य अतिथि और प्रमुख वक्ता के रूप में पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी जी की उपस्थिति रही। चुनार नगर के कांग्रेसी स्तंभ व चेयरमैन मंसूर अहमद जी ने आये हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर गुलाब चन्द पांडेय जी प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सेवादल, इश्तियाक अंसारी जी अल्पसंख्यक प्रदेश कांग्रेस महासचिव, शिव शंकर चौबे जी जिला पंचायत सदस्य, गोपाल कृष्ण चौधरी जी जिला पंचायत सदस्य, मिन्हाज अहमद उर्फ छोटे खान जी जिला मिडिया प्रभारी, अंशु पांडेय जी जिला कांग्रेस अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, तुलसी गुप्ता जी, धनुर्धारी यादव जी, गुलाब मिश्रा जी, देवराज सिंह जी , राम लखन मास्टर जी, राम विशुन शर्मा जी, अफसर अली अफसर जी, प्रतीक त्रिपाठी जी, अख्तर अली अख्तर जी, पंकज पटेल जी, मोनू पटेल जू, विनय कुमार सिंह जी, संतोष गुप्ता जी, लव श्रीवास्तव जी, संतोष कुमार पाण्डेय जी, सीवु पांडेय जी, अनुज मिश्रा जी, प्रमोद गुप्ता जी, कमलेश दत्त त्रिपाठी जी, शीतला प्रसाद यादव जी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।