संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरगवां में दो पक्षों में पैसों को लेकर हुई मार इलाज के दौरान महिला की हुई मौत
मीरजापुर । दिनांक: 08.06.2024 को थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरगवां मे रमजान अली पुत्र राजू अली उम्र करीब-27 वर्ष व राजबली पुत्र राजकुमार उम्र करीब-35 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम बरगवां थाना चुनार मीरजापुर के बीच पूर्व के पैसे लेन देन की बात को लेकर मारपीट हो गयी तथा रमजान की माता नफिज़ा बेगम उम्र करीब 51 वर्ष द्वारा राजबली की पत्नी कविता उम्र करीब-30 वर्ष से मार पीट किया गया जिससे कविता उपरोक्त घायल हो गयी तथा इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। सूचना पर पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र, पुलिस अधीक्षक , डॉग स्क्वाड व फील्ड यूनिट के साथ मौके का निरीक्षण किया गया । थाना चुनार पुलिस द्वारा मृतिका के शव को कब्जे मे लेकर तथा प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल कटोरतम व सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर नामजत सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
+ There are no comments
Add yours