

योग प्रशिक्षण कार्यक्रम (योग सप्ताह) का शुभारंभ
स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मीरजापुर के तत्वावधान में दिनांक 05 मई 2025 को योग प्रशिक्षण कार्यक्रम (योग सप्ताह)का शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम योग सप्ताह के रूप में दिनांक 05 मई से 10 मई 2025 तक (प्रातः 7 बजे से 8:30 बजे तक) मनाया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर माधवी शुक्ला के कर कमलों से सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि”योगः कर्मसु कौशलम्” अर्थात कर्मों में कुशलता ही योग है। कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक योगी राम ध्यान जी रहें। कार्यक्रम का समन्वयन शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी श्री अरविन्द कुमार ने किया। उक्त दिवस के कार्यक्रम के प्रभारी डॉ राजेश कुमार एवं सह प्रभारी डॉ मंजुला शुक्ला रहीं। उक्त अवसर पर डॉ संकठा प्रसाद सोनकर सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक,प्राध्यापिकाएं,कर्मचारीगण एवं बहुतायत संख्या छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।