मेंड़ीया (चुनार) ग्राउंड में “श्री राम कथा” एवं “महायज्ञ” की चल रही भब्य रूप से तैयारी।

संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट

मेंड़ीया (चुनार) ग्राउंड में “श्री राम कथा” एवं “महायज्ञ” की चल रही भब्य रूप से तैयारी।

कलश यात्रा में शामिल होंगी 11000 महिलाए

4 जुलाई से 14 जुलाई 2024 तक श्री राम कथा एवं महायज्ञ का चलेगा कार्यक्रम।

मिर्जापुर। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने के बाद भगवान श्री राम चंद्र जी का भजन कीर्तन हमेशा होता रहता है परंतु बड़े-बड़े संतों द्वारा श्री राम की कथा वाचन का कार्यक्रम भी अयोध्या में राम मंदिर बनने से पहले से चला आ रहा है लेकिन हमारे भगवान श्री राम जी को अयोध्या में विराजमान होने के बाद भारत के कोने-कोने भगवान श्री राम की कथा गई और सुनी जा रही है कथा वाचकों द्वारा भक्तों को वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण जो तुलसीदास द्वारा परिवर्तित रामायण रामचरितमानस को सुनाया जा रहा है।
आपको बता दें कि चुनार क्षेत्र के मीडिया ग्राउंड चुनार घाट विंध्य नगरी काशी उत्तर प्रदेश में श्री राम कथा एवं महायज्ञ का आयोजन 4 जुलाई 2024 से 14 जुलाई 2024 तक के लिए किया गया है। स्नेह फाऊंडेशन के कार्यकर्ताओं ने श्री राम कथा एवं महायज्ञ का निमंत्रण पत्र को जनपद मिर्जापुर वाराणसी चंदौली के क्षेत्रीय गांव में जा जाकर राम भक्तों से संपर्क कर उन्हें इस महायज्ञ में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
इस आमंत्रण अभियान में स्नेह फाउंडेशन लखनऊ के उपाध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता ने बताया कि हमारे फाउंडेशन का उद्देश्य यह है कि भगवान श्री राम की अयोध्या में मंदिर तो बन गई है परंतु भारत के कोने-कोने से श्री राम के चरणों में समर्पित होने के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं जिसके लिए हमारा फाउंडेशन 14 वर्षों में 108 श्री राम कथा एवं महायज्ञ का आयोजन कर क्षेत्र के प्रत्येक गांव में जा जाकर राम भक्तों को खोज कर राम के भक्ति में लीन होने की लिए प्रेरित करना है
वहीं पर आपको बता दें कि स्नेह फाऊंडेशन के मार्केटिंग मैनेजर संदीप सिंह ने बताया कि “श्री राम कथा एवं महायज्ञ” की तैयारी हमने आज से शुरू कर दी है होल्डिंग बैनर और आमंत्रण पत्र लोगों को जाकर दे रहे हैं यह कार्यक्रम कथा स्थल-मेंड़ियां ग्राउंड, चुनार घाट, विंध्य नगरी, मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश पर आयोजित की गई है जिसमें दिनांक 4 जुलाई 2024 दिन गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे कलश यात्रा से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा वहीं पर शाम 3:00 बजे से राम कथा प्रारंभ होगी। दिनांक 5 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार प्रात 8:00 बजे से विष्णु महायज्ञ प्रारंभ होगी और रात्रि 9:00 बजे से रासलीला प्रारंभ की जाएगी। श्री राम कथा वाचन का कार्यक्रम दिनांक 4 जुलाई 2024 से निरंतर 14 जुलाई 2024 तक चलेगी। वहीं पर उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के अंतिम दिन यानी 14 जुलाई 2024 दिन रविवार को सुबह 11:00 से प्रभु की इच्छा तक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है। अंत में स्नेहा फाउंडेशन की कार्यकत्री प्रीति सिंह ने क्षेत्र के सभी सम्मानित माताओं बहनों, माता-पिता तुल्य बुजुर्गों से विनम्र निवेदन है कि इस राम कथा में सादर आमंत्रित करती हूं कथा में शामिल होकर अपने अंतरात्मा को प्रभु के चरणों में समर्पित कर राम की भक्ति में लीन होने का कृतार्थ प्राप्त करें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours