देश मे बायोफ्यूल उत्पादन की इकाइयां लगाने के लिए इंडियन ऑयल, एवरग्रीन फ्यूचर एवं बिजल ग्रीन एनर्जी ने किया करार।

संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा रिपोर्ट

देश मे बायोफ्यूल उत्पादन की इकाइयां लगाने के लिए इंडियन ऑयल, एवरग्रीन फ्यूचर एवं बिजल ग्रीन एनर्जी ने किया करार।

मीरजापुर।
“इंडियन ऑयल के मार्केटिंग स्ट्रेटेजी मुख्य महाप्रबंधक श्री सौमित्र चक्रवर्ती, बायोफ्यूल मुख्य महाप्रबंधक श्री सिद्धार्थ मित्रा, बिज़ल के वाईस प्रेसिडेंट डॉ नीरज मिश्रा एवं एवरग्रीन फ्यूचर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री देबाशीष बोस ने समझौते के मसौदे पे हस्ताक्षर किए”।

देश की तेल एवं गैस की अग्रणी पीएसयू कंपनी इंडियन ऑयल के उच्च अधिकारियों के दल ने शुक्रवार को बिज़ल ग्रीन एनर्जी के मिर्ज़ापुर स्थित बायोमास से हाइड्रोजन एवं अन्य जैव ईंधन के उत्पादन एवं प्रदर्शन केंद्र का दौरा किया। बिज़ल द्वारा बायोमास से बायोफ्यूल उत्पादन करने की विश्व की सबसे उन्नत तकनीक का अवलोकन कर इंडियन ऑयल ने बिज़ल के साथ देश मे बायोफ्यूल उत्पादन की इकाइयों के निर्माण के लिए बिज़ल के साथ एक करार भी किया। इंडियन ऑयल पानीपत एवं मथुरा रिफाइनरी में ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन सहित देश मे बायो फ्यूल से जुड़े तमाम परियोजनाओं पे काम कर रही है जिसके लिए वो एक उन्नत तकनीक की तलाश में थे। बिज़ल, एवरग्रीन फ्यूचर एवं इंडियन ऑयल के बीच काफी दिनों से इस संदर्भ में वार्ता का दौर चालू था।
कई दौर की वार्ता के बाद तीनो पक्ष देश में बायो फ्यूल से जुड़े परियोजनाओं पे संयुक्त रूप से काम करने को तैयार हुए जिसके लिए शुक्रवार को सभी पक्षों के उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में करार के दस्तावेजों पे हस्ताक्षर हुए।
इस दौरान बिज़ल के संस्थापक एवं आईआईटी बीएचयू में प्रोफेसर डॉ प्रीतम सिंह, वरिष्ठ निदेशक दौलत सिंह, मुख्य वित्तीय अधिकारी नावेद इकबाल, संजो सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
बिज़ल के वरिष्ठ निदेशक दौलत सिंह सभी पक्षों शुभकामनाएं दी तथा को देश को ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में स्वतंत्र राष्ट्र बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours