
आज दिनांक 21.4.2025 को भारतीय किसान यूनियन जनपद मिर्जापुर का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद मिर्जापुर के तहसील चुनार मुख्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उप जिलाधिकारी चुनार को प्रेषित कर बताया कि जनपद फतेहपुर में बिगत दिनों भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष विनोद सिंहउर्फ पप्पू उनके भाई व पुत्र की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी फतेहपुर के थाना हथगाव स्थित ग्राम अखरी की घटना का उत्तर प्रदेश सरकार पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच कर दोषियों को सजा दिलाते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए जाए ।
जिसमें मुख्य मांगे हैं
1.पीड़ित परिजनों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए साथ ही मुकदमे से संबंधित वादी व सभी गवाहों को उचित सुरक्षा प्रदान की जाए।
- मृतक परिवार को सुरक्षा की दृष्टिकोण से शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराया जाए।
- मृतक किसान परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
- परिवार के बच्चों को आजीवन मुक्त शिक्षा की व्यवस्था की जाए।
- आरोपियों के ऊपर गैंगस्टर और की कार्रवाई की एन एस ए की कार्यवाही की जाए साथ ही इस घटना के मुकदमे की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जा सके।
- इस संपूर्ण प्रकरण से संबंधित अन्य लोगों को भी चिन्हित कर कार्यवाही की जाए।
इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह ,मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह ,जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी ,जिला उपाध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सावित्री देवी ,धर्मेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी, नगर महासचिव अहरौरा किस्मत कुशवाहा, रतन लाल चौरसिया ,तहसील उपाध्यक्ष रामवृक्ष सिंह, रामप्यारे सिंह, लल्लन सिंह, दासु यादव, ओमप्रकाश, पारसनाथ, गोरखनाथ सिंह ,वह अन्य लोग उपस्थित रहे।