थाना अदलहाट व एसओजी सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अनुमानित कीमत ₹ 2.5 करोड़ के हेरोइन के साथ 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन सीज-*
दिनांक: 07.06.2024
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़, अवैध शराब एवं मादक पदाथों की निर्माण तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही में थाना अदलहाट व एसओजी सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनांकः 06.06.2024 थाना अदलहाट व एसओजी सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर वाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत वेदान्ता हॉस्पिटल के सामने ग्राम रसूलागंज चौराहे से स्वीफ्ट डिजायर कार वाहन संख्या BR 45 P 6047 से 02 अंतर्राज्यीय हेरोईन तस्करों ।. मोहम्मद सगफत पुत्र स्व० मोहम्मद हसन मियाँ निवासी वार्ड नं0-07 स्टुवरगंज थाना मोहनिया जनपद भभुआ कैमूर, विहार व 2. साबिर कलन्दर उर्फ एस. के. टी. पुत्र मोहम्मद हसन मियाँ निवासी वार्ड नं0-07 स्टुवरगंज थाना मोहनिया जनपद भभुआ कैमूर, विहार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा उक्त स्वीफ्ट डिजायर कार व उन दोनों के कब्जे से 02 बण्डल में 250-250 ग्राम (कुल 500 ग्राम) अवैध हिरोइन बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-112/2024 धाग 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा०न्यायालय जेल भेजा जा रहा है। घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर कार वाहन संख्या BR 45 P 6047 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।
*विवरण पूछताछ
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों द्वारा मोहनिया विहार से हिरोइन को अवैध रूप से वागणसी व आसपास के अन्य जनपदों में मांग के अनुसार सप्लाई करते है तथा हिरोइन विक्री के पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते हैं।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
- मोहम्मद सराफत पुत्र स्वः) मोहम्मद हसन मियाँ निवासी वार्ड 07 स्टुवरगंज थाना मोहनिया जनपद भभुआ कैमूर, विहार, उम्र करीब 27 वर्ष। 2. साबिर कलन्दर उर्फ एसकेटी पुत्र मोहम्मद हसन निवासी वार्ड 07 स्टुवरगंज थाना मोहनिया जनपद भभुआ कैमूर, बिहार उम्र करीब 30 वर्ष।
*वरामदगी विवरण
- ग्राम अवैध हिरोइन (अंतराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत ₹2.5 करोड).
हिरोइन परिवहन में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर कार (BR 45 P 6047)
04 अदद मोवाइल फोन व जामातलार्मा 1330 रू० बरामद।
“पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0-112/2024 धाग 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर।
- गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय
थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत बेदान्ता हॉस्पिटल के सामने ग्राम रसूलागंज चौराहे के पास से, दिनांक 06.06.2024 को समय करीब 18.05 बजे ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक ग्वीन्द्र भूषण मोर्य थाना अदलहाट मय पुलिस टीम।
उप-निरीक्षक संजय सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम।
उप-निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम।
+ There are no comments
Add yours