
खबर सोनभद्र से
जमीन विवाद में चले लाठी डंडे और कुल्हाड़ी तीन घायल
आज बता दें कि बभनी थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव में जमीन विवाद में हिंसक रूप ले लिया मंगलवार सुबह एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडे से हमला कर दिया हमले में मुहम्मद गफ्फार (28) वर्ष सादिक्कुनिशा 45वर्ष और रफीक खान 60 वर्ष बुरी तरह घायल हो गए साहबान खान शहनवाज सादिक शेख और उस्मान ने यह हमला किया 112की मदद से घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी पहुंचाया गया गंभीर रूप घायल मुहम्मद गफ्फार और सदिक्कुनिश को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया थाना प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है अस्पताल से मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों पर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी
सोनभद से संवादाता चन्द्र प्रकाश की रिपोर्ट