
खबर सोनभद से
आज बता दें कि विंध्य तक्ष शीला एकेडमी रॉबर्ट्सगंज सोनभद में सरस्वती पूजन पठन पाठन शुरू हुआ
सर्वप्रथम विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता कंचन श्री वास्तव व डॉ अंजली विक्रम सिंह द्वारा सरस्वती प्रतिमा व जगत जननी मां दुर्गा की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप्रज्जवल कर दिया गया तत्पश्चात अगली कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया इसके पश्चात केवल श्री वास्तव ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता छिपी हुई है वर्तमान समय में शिक्षा के साथ साथ संस्कार देना ही इस विद्यालय का प्रमुख लक्ष्य है अंत में डॉ अंजली विक्रम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि विधालय द्वारा समय समय पर बच्चों के स्वास्थ्य के सुधार हेतु अनुभवी डॉक्टर द्वारा समय समय पर उनकी जांच शारीरिक कमियों को दूर करने के लिए विधालय हमेशा प्रयत्न शील रहता है नए सत्र में आए हुए समस्त छात्र छात्राओं का विधालय परिवार अभिनन्दन करता है व कठिन परिश्रम करते हेतु उनको उत्साहित भी करता है क्यों कि परिवार के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है परिश्रम से ही कठिन से कठिन कार्य सरल लगने लगते हैं समस्त छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपना आर्शिवचन प्रदान किया कार्यक्रम में मुख्य रूप में शालिनी प्रज्ञा, चंचल, रिया, वंदना, ओमप्रकाश, समस्त अन्य लोग उपस्थित रहे
सोनभद से संवादाता चन्द्र प्रकाश की रिपोर्ट