संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
छत्रपति शिवाजी महाराज की 350 वीं राज्याभिषेक समारोह क्या हुआ भव्य आयोजन
कुर्मी समाज के लिए आदर्श है छत्रपति शिवाजी – जनार्दन पाटील
मिर्ज़ापुर।
चुनार क्षेत्र के राजदीप महाविद्यालय कैलहट के सभागार में छत्रपति शिवाजी शोध संस्थान कैलहट मिर्ज़ापुर द्वारा आयोजित छत्रपति शिवाजी महाराज की 350 वीं राज्याभिषेक समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ देवी प्रसाद सिंह प्राचार्य बनस्थली महाविद्यालय अहरौरा ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन चरित्र और उनके गुणों का वर्णन करते हुए उनके वीरता की प्रशंसा की। वहीं मुख्य वक्ता जनार्दन पाटील ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज एक महान योद्धा, महान रणनीतिकार, महान शासक, स्वराज संस्थापक के साथ-साथ कुर्मी समाज के लिए एक विशेष आदर्श हैं ।छत्रपति शिवाजी महाराज के शासनकाल में हमारी मां, बहन ,बेटी की सुरक्षा जो हो गई वह किसी के शासनकाल में देखने को नहीं मिल सकता। वीरता, सौहार्द और अनुशासन की एक विशेष पहचान छत्रपति शिवाजी महाराज में पाई जाती है इसलिए उनसे प्रेरणा लेना आवश्यक है। 6 जून 1674 रामगढ़ किला महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी का राज्याभिषेक हुआ था इसलिए 6 जून हम सबके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आए हुए अतिथियों का स्वागत आयोजक इंजीनियर राजबहादुर सिंह ने किया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य राष्ट्रीय इंटर कॉलेज शेरपुर रामाश्रय सिंह ने किया। उक्त अवसर पर राम बुलावन सिंह ,डॉ ओम प्रकाश सिंह, धीरेंद्र सिंह पटेल, रामउदल, श्री पत्ती सिंह, अमरनाथ सिंह, ब्रह्माकुमारी तारा दीदी, रमाकांत सिंह, डॉ विजय सिंह ,जिउत राम सिंह, चंद्रशेखर सिंह, शिव केदार सिंह, फौजी सिंह, डॉ चंचला सिंह, ब्रह्मा कुमार जगदीश, रणजीत सिंह, नगपति देवी, डॉ प्रेम शंकर सिंह ,अनिल सिंह ग्रीन गुरुजी ,मंजू देवी सिंह ,एडवोकेट के के सिंह, एडवोकेट ललित सिंह आदि कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने अपने-अपने विचारों को रखा। समारोह में ग्रीन गुरु ने मुख्य वक्ता व मुख्य अतिथि को इंसुलिन का पौधा भेट किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सिंह व डॉ निधि सिंह ने संयुक्त रूप से किया। सभी के प्रति आभार राजदीप महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ गायत्री सिंह ने व्यक्त किया।
+ There are no comments
Add yours