स्थानीय कोतवाली क्षेत्र चुनार रामघाट स्थित मंदिर के पास सड़क किनारे खड़ी कार में रविवार की दोपहर अचानक लगी आग से कार जलकर बर्बाद हो गई कार में कोई भी व्यक्ति बैठा नहीं था कार सवार व्यक्ति दुकान पर नाश्ता के लिए उतरा हुआ था और नाश्ता कर रहा था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था आजमगढ़ के जहानाबाद थाना क्षेत्र के नरेथा गांव निवासी पंकज कुमार पुत्र रामेश्वर राम अपने चार साथियों के साथ कर में लखनिया दरी जा रहे थे दोपहर लगभग सवा 12:00 चुनार के रामघाट के समीप सड़क किनारे कार खड़ी कर सभी लोग बाहर दुकान की और नाश्ता करने के लिए गए तभी अचानक कार की बोनट में आग लग गई देखते ही देखते आग में विकराल रूप ले लिया कार में आग देख आसपास के लोग कार के पास पहुंच गए तथा कार के मालिक भी वहां पहुंचे ग्रामीण की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया सूचना प्राप्त होने पर कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी उदय नारायण कुशवाहा हमराही संग पहुंचे मौके पर सहयोग बहुत अच्छा था कि कार सवार सभी बाहर बाहर निकल गए थे नहीं कोई बड़ा हादसा हो सकता था
चुनार के रामघाट मंदिर के पास खड़ी कार में अचानक लगी
RELATED ARTICLES