



नवरात्रि, रामनवमी, ईद त्यौहार पर शांति समिति कि बैठक
चुनार।मिर्जापुर कोतवाली परिसर में मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य कि अध्यक्षता में किया गया। जिसमें आगामी त्यौहार नवरात्र, रामनवमी, ईद उल फितर आदि के मद्देनजर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कोतवाल ने उपस्थित लोगों से अपील किया कि सभी पर्व को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं। कहा कि किसी प्रकार की कोई नई परंपरा शुरू न करें। साथ ही अफवाह फैलाने वालों व शांति व्यवस्था प्रभावित करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। कोतवाल ने ईद की नमाज को लेकर सभी ईदगाहों के बारे में जानकारी प्राप्त किया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने साफ सफाई आदि का मामला उठाया जिस पर आश्वासन दिया गया कि कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। इस अवसर सौरभ सिंह,पंडित बृजेश पांडेय, मुन्ना चौबे,शिवानंद गिरी, कल्लू साहनी,मुबारक अली, शहजाद आलम,मजहर अली आदि थे।।