


श्रीमद् भागवत कथा महापुराण में ध्रुव चरित्र प्रसंग का हुआ वर्णन
मिर्जापुर।
नरायनपुर क्षेत्र के छोटा मिर्जापुर गीतांजलि हॉस्पिटल के प्रांगण में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ में व्यास पीठ से कथावाचक जगतगुरु रामानुजाचार्य डॉक्टर पुण्डरीक शास्त्री महाराज काशी ने ध्रुव चरित्र प्रसंग के साथ ही सृष्टि वर्णन की कथा सुनाई। आयोजक डॉक्टर गीता सिंह व उनके सुपुत्र डाक्टर जयदीप सिंह, मनदीप सिंह ने बताया कि जनकल्याण हेतु कण-कडण में निहित श्री कृष्ण की लीलाओं का रसपान हेतु श्रीमद् भागवत कथा का नव दिवसीय संगीत में पाठ आयोजित किया गया है। जिसमें ठाकुर जी की लीलाओं का वर्णन व्यास पीठ से हम सभी भक्तगण कथा का रसपान कर रहे हैं। वही अतिथि के रूप में मुमुक्षु आश्रम काशी के दंडी स्वामी श्रीमन नारायणश्रम स्वामी जी डॉक्टर चंद्रकांत चतुर्वेदी भागवत एवं रामराज कथा के सरस प्रवक्ता वाराणसी उपस्थित रहे। कथा के दौरान बृजभूषण महेश प्रताप एडवोकेट पूर्व प्रांत संयोजक बजरंग दल काशी प्रांत वर्तमान विभाग मंत्री प्रयाग विभाग विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत, राजेश प्रताप सिंह राष्ट्रीय संगठन मंत्री यूनियन स्वदेशी सेवा प्रमुख जिला भदोही रंजीत गुप्ता जिला विशेष समन्वयक प्रमुख व्यापार लघु भदोही के साथ सैकड़ो की संख्या में दूर दराज से भागवत प्रेमी उपस्थित रहे।