Thursday, April 17, 2025
HomeUncategorizedचुनार महाविद्यालय से जागरूकता साइकिल रैली निकाली गयी

चुनार महाविद्यालय से जागरूकता साइकिल रैली निकाली गयी

चुनार महाविद्यालय से जागरूकता साइकिल रैली निकाली गयी
आज दिनांक 21 मार्च 2025 को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय पी जी कॉलेज चुनार मीरजापुर से प्रातः 8.30 बजे महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ वाराणसी एवं राजकीय पी जी कॉलेज चुनार के स्वयंसेवकों द्वारा प्राचार्य प्रोफेसर माधवी शुक्ला के मार्गदर्शन, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ रविन्द्र गौतम एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक जागरूकता साइकिल रैली सकतेशगढ़ के लिए रवाना की गयी, जिसमें स्वयंसेवकों नें विभिन्न सामजिक मुद्दों पर स्लोगन “दहेज़ देना, बंद करो, बंद करो”, “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”, “सुरक्षित नारी, जिम्मेदारी हमारी” जैसे नारों द्वारा जनजागरण करते हुए शकतेशगढ़ आश्रम से होते हुए पुनः महाविद्यालय चुनार में आकर समाप्त हुई।
उक्त रैली से पूर्व रात्रि में काशी विद्यापीठ की टीम अपनी यात्रा के द्वितीय दिवस में महाविद्यालय में रुकी, जिसमें एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन काशी विद्यापीठ के स्वयंसेवकों और चुनार के स्वयंसेवकोंके बीच में आयोजित हुई, जिसका विषय नशा मुक्ति एवं दहेज़ प्रथा था। जिसमें चुनार के छात्र विकास साहनी को प्रथम स्थान, अखिलेश यादव को द्वितीय स्थान मिला। उक्त साइकिल रैली चुनार महाविद्यालय से प्राचीन दुर्गा मंदिर होते हुए सकतेशगढ़ पहुंचकर मंदिर में सेवा भाव करके वापस चुन्नी दरी होते हुए लगभग 70 किलोमीटर की यात्रा पूरी की।
उक्त रैली में डॉ अम्बुज मिश्रा, डॉ ध्यानेंद्र कुमार, डॉ बालरूप, डॉ आनंद चौधरी सहित साथ में महाविद्यालय के आठ स्वयंसेवकों प्रियांशु, मनीष, विजय, अभय, सतीश, अखिलेश, ब्रजेश आदि एवं विद्यापीठ के 21 स्वयंसेवकों नें भाग लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments