चुनार पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी चोरी की दो मोटरसाइकिल हुई बरामत
चोरों के आतंक से परेशान पूरा चुनार नगर चोर साइकिल मोटरसाइकिल अन्य सामानों की धड़ल्ले से कर रहे चोरी

चोरी की मोटर साइकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।
चुनार मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के कुशल निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओमप्रकाश सिंह क्षेत्राधिकार मंजरी राव कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार की देर शाम को उप निरीक्षक उदय नारायण सिंह व पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर दो अभियुक्त प्रवीण उर्फ लालू पुत्र विजय रावत व नानक उर्फ गोविंदा पुत्र छोटू निवासी लाल दरवाजा थाना चुनार मिर्जापुर को उस्मानपुर रेलवे लाइन के पास दो चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय को भेज दिया गया।