

प्रेस विज्ञप्ति….
आज दिनांक 15/03/2025 को अपना दल एस शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार घोरावल विधानसभा के ग्राम पंचायत कुशाही,पिपरा चौराहा के पास ग्राम पंचायत भवन के प्रागण में मान्यवर काशीराम जी का जयंती दिवस का कार्यक्रम जिलाध्यक्ष अंजनी पटेल जी की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश बीयार जी रहे ।
कार्यक्रम का संचालन मुकेश पटेल तरंग जी ने किया।
बैठक मे मौजूद राष्ट्रीय/जिला/ विधानसभा /जोन /सेक्टर/ बूथ के पदाधिकारी और सक्रिय सदस्यों ने मान्यवर काशीराम जी के तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दीए।
मुख्य अतिथि ने कहा 1981 में, काशी राम ने दलित शोषित समाज संघर्ष समिति (DSSSS, या DS4) के नाम से एक और सामाजिक संगठन बनाया। उन्होंने दलित वोट को एकजुट करने की अपनी कोशिश शुरू की । उन्होंने अपना पहला चुनाव 1984 में छत्तीसगढ़ की जांजगीर-चांपा सीट से लड़ा ।
जिलाध्यक्ष जी ने कहा मान्यवर काशीराम ने शुरू में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) का समर्थन किया, लेकिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ इसके सहयोग से मोहभंग हो गया । 1971 में, उन्होंने अखिल भारतीय एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक कर्मचारी संघ की स्थापना की और 1978 में यह बामसेफ बन गया, एक संगठन जिसका उद्देश्य अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछड़ा वर्गों और अल्पसंख्यकों के शिक्षित सदस्यों को अंबेडकरवादी सिद्धांतों का समर्थन करने के लिए राजी करना था।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव, जिला महासचिव राजकुमार बौद्ध, जिला सचिव श्यामसुंदर पटेल,जिला मीडिया सचिव महेंद्र सिंह पटेल,जिला कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर पटेल, जिला कार्यकारिणी सदस्य के0डी0 सिंह, जिलाध्यक्ष बौद्धिक मंच आजाद भाई पटेल, जिलाध्यक्ष आई0टी0सेल मंच चौधरी सुनील सिंह, दीनानाथ शर्मा, महेंद्र पटेल जी सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।