संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
जन जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लें –
विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वयं सेवी संगठन पी एम.ओ. इंडिया द्वारा पी. डी.एन.डी.इंटर कालेज मे वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ संपादक समीक्षक राजीव कुमार ओझा ने कालेज परिसर मे पी.एम.ओ. इंडिया के संस्थापक परशुराम वर्मा के दिवंगत युवा पुत्र की स्मृति में वट वृक्ष लगाया।श्री वर्मा ने कहा कि इस वट वृक्ष मे मैं अपने दिवंगत पुत्र की स्मृतियों को जीना, महसूस करना चाहता हूं। मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार ओझा ने कहा कि धन की अंधी दौड़ मे प्राकृतिक संसाधनों के बेरहम दोहन से पर्यावरण असंतुलन खतरनाक स्थिति मे पहूंच गया है।जन जीवन पर मड़राते खतरे की समाज के हर जिम्मेदार नागरिक को चिंता करनी चाहिए।घर परिवार के मांगलिक अवसरों को यादगार बनाने के लिए वृक्षारोपण करने की जरूरत है।अपने प्रियजनों की पुण्यतिथि पर भी हमे वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण मे अपना योगदान करना चाहिए।
+ There are no comments
Add yours