

. प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक 23/02/2025 कों अपना दल एस सोनभद्र जिला कार्यालय छपका रॉबर्ट्सगंज में संत गाडगे महाराज जी की जयंती का कार्यक्रम मा.जिलाध्यक्ष श्री अंजनी पटेल जी के अध्यक्षता में मनाई गई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष (युवा मंच) मा. श्री आनंद पटेल दयालु जी विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव (युवा मंच) मा. श्री आलोक पाण्डेय जी व प्रदेश सचिव (अल्पसंख्यक मंच) मा. श्री महताब आलम जी सम्मिलित हुए ।
जयंती कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महासचिव श्री संकट मोचन झा जी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि गण व साथ में जिलाध्यक्ष द्वारा संत गाडगे महाराज जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि श्री आनंद पटेल दयालु जी ने कहा कि, संत गाडगे महराज जी अंधविश्वास के विरुद्ध संघर्ष: उन्होंने रूढ़िवादी परंपराओं और अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता फैलाई।
✅ गरीबों के मसीहा: उन्होंने भिक्षा में मिले धन से स्कूल, धर्मशालाएँ और गौशालाएँ बनवाईं, जिससे समाज का भला हो सके।
✅ शिक्षा को बढ़ावा: उन्होंने शिक्षा को समाज सुधार का मुख्य माध्यम माना और कई शिक्षण संस्थान स्थापित किए।
विशिष्ट अतिथि श्री आलोक पाण्डेय जी ने जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, गाडगे बाबा जी का मानना था कि “स्वच्छता ही भगवान की पूजा है।”
विशिष्ट अतिथि श्री महताब आलम जी ने जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि,आज हमें संत गाडगे महाराज के विचारों को अपनाकर स्वच्छता, शिक्षा और समाज सेवा के कार्यों में योगदान देना चाहिए।
संबोधन के क्रम में जिलाध्यक्ष श्री अंजनी पटेल जी जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, संत गाडगे महाराज जी (23 फरवरी 1876 – 20 दिसंबर 1956) एक महान समाज सुधारक, संत, और शिक्षाविद् थे, जिन्होंने महाराष्ट्र और पूरे भारत में स्वच्छता, शिक्षा और समाज सेवा के माध्यम से गरीबों और वंचितों के उत्थान का कार्य किया। साथ ही जयंती कार्यक्रम में आए हुए सभी पार्टी पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारी गण –
जिला उपाध्यक्ष गण– श्री विनोद यादव जी, श्री शिबू शेख जी, श्री प्रवीण त्रिपाठी जी,
जिला महासचिव गण– श्री राजकुमार बौद्ध जी, श्री मुकेश पटेल तरंग जी, श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह, श्री कृष्णकांत कुशवाहा जी, श्री संकट मोचन झा जी।
जिला सचिव– श्री श्यामसुंदर सिंह पटेल जी,
जिला मीडिया सचिव गण– श्री विकास पटेल जी, श्री महेंद्र सिंह पटेल जी।
जिला कोषाध्यक्ष– श्री चंद्रशेखर पटेल जी
जिला कार्यकारिणी सदस्य गण – श्री रामलाल प्रजापति जी, श्री मति सोनी खान जी,श्री रिंकू गुप्ता जी, श्री ओमप्रकाश पटेल जी।
विधानसभा अध्यक्ष गण- रॉबर्ट्सगंज विधानसभा अध्यक्ष श्री आनंद पटेल जी, ओबरा विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रभु नाथ खरवार जी।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ओबरा श्री विकास गोंड जी,
जिलाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मंच श्री हरिप्रसाद धांगर जी,
जिलाध्यक्ष बौद्धिक मंच श्री आजाद भाई पटेल जी,
जिलाध्यक्ष चिकित्सा मंच श्री अरुण कुमार पटेल जी,
जिलाध्यक्ष छात्र मंच श्री अभिषेक अग्रहरि जी,
पूर्व जिला उपाध्यक्ष युवा मंच श्री विजय कुमार यादव जी,
पूर्व जिला उपाध्यक्ष किसान मंच श्री विजेंद्र सिंह पटेल जी,
विधानसभा उपाध्यक्ष ओबरा श्री सुखंबर राव जी, सेक्टर अध्यक्ष ओबरा श्री मोहम्मद आरिफ जी, श्री दयाशंकर पटेल जी, श्री मुराली जी,श्रीमती रेखा देवी जी, श्री मति मंजू देवी जी, पत्रकार श्री राजेश कुमार जी, श्री चंद्रप्रकाश जी, श्री संतोष पटेल जी,श्री देवेश सिंह जी, श्री कमालुद्दीन जी, सज्जन कुमार मेहता जी, सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।