संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
ब्रेकिंग न्यूज़…..
चुनार के रानी बाग घाट पर गंगा में डूबने से किशोरी की हुई मौत
चुनार के रानी बाग घाट पर गंगा में नहाने गई किशोरी पैर फिसलने से गंगा में डूबने से हुई मौत जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम तत्काल परिजनों ने थाने पर सूचना दिया गया प्रशासन मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से डूबी हुई किशोरी के शव को निकल गया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है प्रशासन द्वारा ग्रीन कार्रवाई की जा रही है किसी भी प्रकार का कोई भागदरिया दंगा की आशंका नहीं है मृतक लड़की का नाम शबाना पुत्री जान मोहम्मद निवासी थाना डबक जमालपुर मीर्जापुर लड़की की उम्र लगभग 10वर्ष बताया जा रहा है जो सादी मे अपने रीस्तेदार के घर आई हुई थी और गंगा में नहाने के लिए चली गई और यह हादसा हो गया
मौके पर उपस्थित रहे प्रशासन सरोज कुमार चौबे राजेश रमण राव
+ There are no comments
Add yours